कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी को 32 गोलियां मारी गई मेरे पिता राजीव गांधी को बम से मारा गया, मेरे खिलाफ हिंसा की गई , भयंकर हिंसा की गई। जिस दिन मेरे दिल से डर मिट गया उस दिन से मेरे दिल मे मोहब्बत रही है। लेकिन मैं कभी नहीं डरता।
राहुल गांधी ने कहा मैं आरएसएस से लड़ता हु, नरेंद्र मोदी जी से लड़ता हूं। राहुल गांधी ने कहा मेरे दिल मे बीजेपी, नरेंद्र मोदी के लिए इतनी सी भी नफरत नही है। मेँ उनसे कहता हूं , नरेद्र मोदी, अमित शाह, आरएसएस कहता हूं दिल से डर मिटा दो नफरत गायब हो जाएगी। डर की वजह से आप देश का नुकसान कर रहे हैं। राहुल ने कहा में किसी से नहीं डरता, नफरत नहीं करता मैं मोहब्बत करता हूं । उन्होंने कहा ये शेरों का देश है, शेरनियों का देश, शेर किसी से डरता नहीं है मोहब्बत करने वाले कभी नहीं डरते हैं और डरने वाले कभी मोहब्बत करते नही।
No Comment.