Khabarhaq

परिवार पहचान पत्र के डाटा सत्यापन के लिए 16-17-18 दिसंबर को लगेंगे कैंप=ADC ने ली बैठक

Advertisement

एडीसी रेनु सोगन ने परिवार पहचान पत्र के डाटा सत्यापन के लिए 16-17-18 दिसंबर को लगने वाले कैंप को लेकर अधिकारियों की बैठक को किया संबोधित

ख़बर हक़

नूंह, 16 दिसंबर :

अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन ने कहा कि जिलाभर में परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए 16 से 18 दिसंबर तक प्रत्येक गांव और शहर में वार्ड स्तर पर कैंपों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। जिससे नागरिकों की पीपीपी संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। एडीसी वीरवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में परिवार पहचान पत्र को लेकर आयोजित होने वाले कैंपों की तैयारियों बारे समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

एडीसी ने कहा कि गांवों में आयोजित होने वाले कैंपों में किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए,इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है,इसके तहत शत प्रतिशत जनसंख्या परिवार पहचान पत्र में कवर होनी चाहिए। वहीं वोटर लिस्ट के अनुरूप किसी का पीपीपी नहीं है,उसका परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दोहराया कि कोई भी नागरिक पीपीपी से वंचित ना रहे,इसके लिए शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक लगने वाले कैंपों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शुक्रवार 16 दिसंबर से जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों में अपने विभागों से संबंधित कार्य समय रहते पूरा करें। एडीसी ने कहा कि डाटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों का लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट अवश्य कराएं।

एडीसी रेनु सोगन ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से तीन दिवसीय विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंपों में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोडक़र), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं है, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिन्हित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि कैंप में लोग जिनकी आयु 55 साल से अधिक है उनके जन्म प्रमाण पत्र की वैरिफिकेशन होगी जिसके तहत जन्म प्रमाण पत्र, एसएलसी, मैट्रिक सर्टिफिकेट अथवा 2017 से पहले का वोटिंग कार्ड अवश्य साथ लाएं। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव, उप सिविल सर्जन डा. विशाल, चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार राजेंद्र हुड्डा, खुशवंत सिंह जिला प्रबंधक फैमिली आईडी अनीश खान कोऑर्डिनेटर फैमिली आईडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन :1 परिवार पहचान पत्र के डाटा सत्यापन के लिए तीन दिवसीय लगने वाले कैंप को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करती हुई एडीसी रेनू सोगन।

———————-

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website