Khabarhaq

Mewat– तीन दोस्त जा रहे थे पेपर देने, बस ने लग्जरी कार में मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, दो की हालत गंभीर

Advertisement

Mewat– बस और लग्जरी कार की टक्कर, एक छात्र की मौत, दो की हालत गंभीर

Younus Alvi

Mewat, khabar Haq 

 

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव रावली स्थित एस डी इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों की गाड़ी फिरोजपुर झिरका शहर के समीप हरियाणा रोडवेज की बस से टकरा गई। लग्जरी कार में सवार तीन दोस्तों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई। 2 छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे में बस का अगला हिस्सा टूट गया तो कार के परखच्चे उड़ गए। रोडवेज बस के परिचालक को भी मामूली चोट आई है। तीनों छात्र पलवल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए एक बार फिर सड़क हादसे की वजह से लाल हुआ। इलाके के लोगों ने प्रतिदिन हो रहे हादसों की वजह से इस मार्ग को खूनी मार्ग का नाम दिया हुआ है।

जानकारी के अनुसार पलवल जिले के छात्र गजेंद्र पुत्र उदय सिंह निवासी पलवल उम्र 25 साल, गौरव वर्मा पुत्र श्याम सुंदर निवासी पलवल उम्र 26 साल, टेकचंद पुत्र भीम सिंह निवासी लिखी उम्र 27 साल लग्जरी कार में सवार होकर रावली गांव स्थित एसडी इंजीनियरिंग कालेज में परीक्षा देने जा रहे थे।

फिरोजपुर झिरका शहर से ठीक पहले ठेकड़ी गांव के समीप अलवर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस डंपर के पीछे चल रही लग्जरी कार से भीड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी का कचूमर निकल गया। हादसे में गजेंद्र की मौत हो गई। गजेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा में रखवाया गया जबकि घायलों को नल्हड़ मेडिकल कालेज इलाज के लिए भिजवा दिया गया। क्षेत्र के लोगों ने जर्जर हो चले मार्ग की कायापलट करने एवम चौड़ा बनाने की मांग की है।

इस सड़क पर आए दिन हो रहे हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। इसी मार्ग से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आगामी 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने जा रही है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website