जिला नूह पुलिस, यातायात थाना प्रभारी मांडीखेड़ा इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की टीम ने बडकली चौक को कराया जाम मुक्त
तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों के किए ओवर स्पीड के चालान।
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी मांडीखेड़ा इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की टीम द्वारा पब्लिक को जाम से निजात दिलाने के लिए बडकली चौक पर एक विशेष अभियान चलाकर बडकली चौक को संपूर्ण तरीके से जाम मुक्त किया गया। वही थाना प्रभारी द्वारा बडकली चौक पर गलत तरीके से अपने वाहन खड़े करने वाले ऑटो चालकों रेहड़ी पटरी लगाने वालों को सख्त हिदायत दी है अगर रोड को जाम किया किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपसे पहले बडकली चौक पर जाम की जो स्थिति बनी रहती थी जिसमें कई बार एंबुलेंस वगैरह फस जाती थी, जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज बडकली चौक पर जाम मुक्त अभियान चलाया गया जिसके तहत ऑटो चालकों व अन्य दुकानदारों से बातचीत की गई तथा बडकली चौक को संपूर्ण तरीके से जाम मुक्त बनाने के प्रयास जारी हैं। इतना ही नहीं यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की टीम द्वारा दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति और स्पीड से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए और उन्हें समझाया गया जिंदगी अनमोल है कृपया कर वाहन धीरे चलाऐ, वहीं उन्होंने वाहन चालकों को हिदायत दी कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन बिल्कुल भी चलाने ना दें।
यातायात नियमों का पालन करें दो पहिया वाहन चालक हमेशा हेलीमेट का प्रयोग करें, चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें तथा अपने वाहनों के सभी कागजात साथ रखें। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में आए दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा जहां लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है ऐसे में जिले की ट्रैफिक पुलिस अब आए दिन मॉडर्न होती जा रही है, संपूर्ण पर तरह की सुविधाओं से यातायात पुलिस लैस है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने बताया शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लगातार चालान किए जा रहे हैं ओवर स्पीड तेज गति से वाहन भगाने वाले चालकों के पुलिस द्वारा ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने ओवरलोड पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग हो या कही और ओवरलोड किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने डंपर मालिकों से अपील करते हुए कहा अपने वाहनों में क्षमता से अधिक सामग्री नहीं भरे,अन्यथा किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे वाहन चालकों के चालान करने के साथ-साथ उनके मालिकों पर भी विशेष कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No Comment.