शेर मोहम्मद बीसरू सर्वसम्मति से बने बार एसोसिएशन पुन्हाना के प्रधान
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
शुक्रवार को पुन्हाना न्यायिक परिसर में अधिवक्ताओं की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से बीसरू गांव निवासी शेर मोहम्मद एडवोकेट को बार एसोसिएशन पुन्हाना का प्रधान चुना गया। इसके अलावा एडवोकेट सैकुल सिरौली को उपप्रधान, एडवोकेट हारूण सिंगार को महासचिव , एडवोकेट महेश मित्तल सचिव, एडवोकेट मुस्ताक रायपुर को कैशियर चुना गया।
नवनियुक्त प्रधान शेर मेाहम्मद ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है वो उस पर पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करेगें। अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हर संभव कोशिश करेगें। उन्होंने कहा कि बार के सदस्यों के साथ मिलकर वह उपमंडल स्तर की कोर्ट की मांग सरकार से करेगे इसके अलावा अधिवक्ताओं के लिए स्थाई चैंबर व अन्य सुविधाओं की मांग भी सरकार से की जाऐगी। उन्होने कहा कि न्यायिक परिसर में अधिवक्ताओं व आमजन के लिए आ रही समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष उठाकर उनका समाधान कराने की पूरी कोशिश करेगें। न्यायिक परिसर में आमजन के लिए पीने के पानी, शौचालय व बैठने की पुरानी समस्या है जिसका वो प्राथमिकता से समाधान कराएगें।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हारूण बिछोर, इब्राहीम सिंगार, फिरोज़पर झिरका बार के पूर्व प्रधान मुमताज, अख्तर हुसैन झारोखडी, लतीफ गुलालता, दिनेश बिछोर, परशुराम, जफरूदीन सहित काफी अधिवक्तागण मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन=: नवनियुक्त प्रधान शेर मोहम्मद अधिवक्ताओं के साथ।
No Comment.