22 दिसम्बर को गांधी ग्राम घासेड़ा में मेवात दिवस के मौके को पर ऐतिहासिक समारोह आयोजित कर 19 दिसम्बर 1947 को गान्धी आगमन पर सम्बंधित सभी महापुरुषों का परिचय को लेकर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी -अख़्तर चंदेनी
Younus Alvi
Nuh/Mewat
शुक्रवार को मेवात विकास सभा के नए कार्यालय का उद्धघाटन दिल्ली अलवर रोड नूह पर सभा के संरक्षक सिद्दीक अहमद मेव ने किया तत्पश्चात सभा के प्रधान अख्तर हुसैन चंदेनी की अध्यक्षता में नए ऑफिस पर 22 दिसम्बर 2022 को गांधी ग्राम घासेड़ा में मेवात दिवस के ऐतिहासिक समारोह के आयोजन की तैयारी बेठक हुईं।
जो जरूरी फैसले लिए गए निम्न प्रकार है।
मेवात दिवस समारोह में 19 दिसम्बर 1947 को गान्धी आगमन पर सम्बंधित सभी महापुरुषों का परिचय को लेकर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिनमे तत्कालीन इतिहास को उजागर किया जाएगा।
मुख्य अतिथि श्री राहुल गांधी को मेवाती सांस्कृतिक कला वस्तु भेंट की जाएगी और मेवाती पगड़ी पहनाकर मान सम्मान किया जाएगा।
ज्ञात रहें 1947 में हुए बंटवारे के बाद जब हिन्दू मुस्लिम तबादला आबादी का अफसोसकुन्न फैसला हुआ तब भारत के बहुत सारे मुस्लिम पाकिस्तान जा रहे थे और बहुतायत हिंदू भारत आ रहे थे,अफरातफरी का माहौल था उसी दौरान मेव समाज के भरतपुर और अलवर रियासत तक के लोग घासेड़ा गांव को केंद्र बनाकर बड़कली,सोहना और गुरुग्राम तक हजारों की तादाद में बैलगाड़ियों, घोड़ाबग्गी,ऊंट गाड़ियों और सर पर सामान लादकर खड़े हुए थे,इस दौरान हिन्दू मुस्लिम हिंसा में कई एक लोगों की जान भी चली गई थी फिर भी मेवाती कबीले के लोग पाकिस्तान नही जाना चाहते थे क्योंकि उनको अपने पुरखों की जमीन से प्यार और लगाव था,वफादारी थी जिसे आज की परिभाषा में देशभक्ति कहते है।
ऐसे हालात में तत्कालीन मेवाती अगुआ चौधरी मोहम्मद यासीन खां,चो अब्दुल हई,कंवर मोहम्मद अशरफ़ और दूसरे सामाजिक चिंतकों के बुलावे पर 19 दिसंबर 1947 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री गोपीचंद भार्गव,महान स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा इत्यादि को साथ लेकर घासेड़ा आये और मेवाती कबीले के लोगो को पाकिस्तान जाने से रोका और उनकी जान माल सुरक्षा की गारंटी दी जिसकी बिना पर लाखो मेवाती अपने अपने घर लौट गए और उसी गांधी आगमन से घासेड़ा गांव का नाम गांधीग्राम घासेड़ा पड़ गया था।
22 दिसबंर 2022 को यह भारत जोडो यात्रा गांधीग्राम घासेड़ा से गुजर रही है,मेवात विकास सभा,मेवात के घासेड़ा में गांधी आगमन को मेवात दिवस के रूप में मनाती रही है इसलिए सभा के अगुआओं ने योगेंद्र यादव के मार्फ़त 22 दिसम्बर 2022 को गांधीग्राम में एक सभा करने का निवेदन किया था जिसे सहर्ष मंजूर कर लिया गया ।
मेवात विकास सभा मेवात का एक ऐसा ज़न संगठन है जिसने पिछले लगभग 30 सालों में मेवात के ज्वलंत मुद्दों को उठाया और हल करवाया है जिनमे एक मुद्दा राहुल गांधी से भी जुड़ा है जिसने 2009 में मेवात विकास सभा की मांग पर शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज को नलहड़ में स्थापित करवाया था और उसमें भी योगेंद्र यादव की अहम भूमिका रही थी इस उपलक्ष में दोनो नेताओ का नागरिक सम्मान भी किया जाएगा।
बेठक में दीन मोहम्मद मामलिका, दीनदार बिसरू,अल्ताफ आली मेव,सत्तार नगीना,रमज़ान चौधरी,शब्बीर खेड़ी,संजय रतनलाल,शकील नमक,इकबाल जेताका,सलीम पाडला आदि शामिल रहे।
No Comment.