डीईईओ के औचक निरीक्षण में अध्यापक गप्पे मारते पाए गए।
पुन्हाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेहपुआ का किया निरीक्षण
Younus Alvi
Nuh/Mewat
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार यादव ने आज खंड पुनहाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय रहपुआ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मुकेश कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय का वातावरण बिल्कुल खराब मिला , दो अध्यापकों को छोड़कर बाकी सभी अध्यापक गप्पे मारते नजर आए। डीईईओ ने बताया कि वो विद्यालय का निरीक्षण के लिए सुबह 10:30 विद्यालय में पहुंचे तो कक्षा में कोई भी अध्यापक पढ़ाता हुआ नहीं मिला , बच्चे बैठे हुए थे टीचर अपनी बातों में मस्त थे।
जैसे उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को देखा तो वह एकदम चौक गए और आसपास कक्षा की तरफ भागते नज़र आए। उन्होंने बताया कि विद्यालय के अचानक निरीक्षण में अरशद जेबीटी , अफजल खान, अध्यापिका स्वाति और अंजना गप्पे मारते पाए गए और कक्षा खाली पाई गई। अध्यापकों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की वो विधालय में पढ़ाने के लिए नहीं बल्कि समय व्यतीत करने आए हो। वहीं विधालय निरीक्षण के दौरान स्किल पासबुक का भी कोई रिकार्ड नहीं मिला। यादव ने बताया की सभी लापरवाह अध्यापकों से 3 दिन के अन्दर स्पस्टीकरण मांगा गया है। वही उन्होनें बताया की बच्चों के हित के लिए इस तरह की व्यवहार शैली कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।
No Comment.