युवाओं ने मेवात मेवात दिवस पर गांधी के वादे को पूरा करने की सरकार से रखी मांग
—दिल्ली अलवर रोड नेशनल हाईवे 248 को चार लाइन बनाने बारे डीसी को सौंपा ज्ञापन
19 दिसंबर को गांधी ने गांव घासेड़ा में मेवात कौम को पाकिस्तान पलायन करने से रोका था
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
सोमवार को किसान नेता रफीक आजाद की अध्यक्षता में मेवात पॉइंट नूह में मेवात दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि नूह बार के प्रधान अधिवक्ता कमालुदिन रहे। इस मौके पर युवाओं ने हरियाणा सरकार को महात्मा गांधी द्वारा 1947 में मेवातियों से किए गए वादे को पूरा करने की मांग रखी वहीं हरियाणा सरकार से दिल्ली अलवर 248a हाईवे को चार लेन बनाने बारे मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
किसान नेता रफीक आजाद ने मेवात दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुल्क बंटवारे के समय 19 दिसंबर 1947 को महात्मा गांधी व तत्कालीन मुख्यमंत्री गोपीचंद भार्गव व स्वतंत्रा सेनानी रणवीर सिंह हुड्डा ने मेवात के बड़े गांव घासेड़ा में आकर मेवात कौम को पाकिस्तान पलायन करने से रोका था। उसी समय मेवों ने यह कह दिया था कि उनका मुल्क हिंदुस्तान है और वो यहीं रहेंगे यहीं मरेंगे।
उनकी आवाज पर ही आज मेवात आबाद है। किसान नेता रफीक आजाद ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद भी जिला पिछड़े जिलों में आता है हरियाणा सरकार को अब जिले में चहुमुखी विकास कराने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली अलवर रोड नेशनल हाईवे 248 को जल्द से जल्द सरकार चार लाइन बनाने का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि इस रोड पर आए दिन हादसे के कारण हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। किसान नेता रफीक आजाद व उनके साथियों ने आज जिले की एडीसी रेनू सोगन को नेशनल हाईवे 248 को फोरलेन बनाने के लिए एक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर अख्तर, अख्तर हुसैन चित्तौड़ा, राहुल मस्तान, कल्लू नंबरदार, वकील बाघोडिया, मुबारिक अटेरना, रफीक बाबा, मुस्तफा गोकलपुर,मास्टर हसीन, राहुल अड़बर, मुस्लिम हासमी, इर्शाद भादस, सहूद इंजीनियर, आबिद, मुबारक वकील आदि मेवात वासी मौजूद रहे।
No Comment.