मेवात बार एसिसिएशन ने हाई कोर्ट बेंच की राहुल गांधी के सामने रखी मांग
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
मेवात बार एसिसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बार के प्रधान कमालुद्दीन की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा में करीब 2 किलोमीटर तक शामिल रहा इस दौरान बाहर के सदस्यों ने राहुल गांधी के सामने पंजाब एवम हरियाणा हाई कोर्ट बेंच की रखी मांग। इसके अलावा उन्होंने मेवात में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने के भी बारे मांग रखी।
नूंह बार एसोसिएशन के जिला प्रधान कमालुद्दीन मालब और पूर्व प्रधान एडवोकेट ताहिर हुसैन रुपडिया ने बताया कि राहुल गांधी ने उनकी मांगों पर जहां गौर किया वहीं उन्होंने तसल्ली बख्श मेवात की समस्या और मांगों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है तो उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा से आने वाले समय में देश में आपसी प्रेम भाईचारे का विकास होगा। उन्होंने कहा आपसी प्रेम भाईचारे के दम पर ही मजबूत देश का निर्माण किया जा सकता है। इसलिए सभी को प्रयास करने चाहिए।
इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ एडवोकेट नूर दीन नूर, ताहिर हुसैन, नसीम अहमद, मोहम्मद अरशद, शकील, अनीस, नजाकत हुसैन, जावेद अहमद, गफ्फार, इमरान खान, हारुण खान, मुबारिक हुसैन, शहीद, असलम, राशिद सहित कई एडवोकेट मौजूद रहे।
फोटो=भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बार के प्रधान और सदस्य राहुल गांधी के सामने हाईकोर्ट बेंच की मांग रखते हुए
No Comment.