अधूरे जर्जर मार्ग ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी
अंतराम खटाना
नूंह।
नूंह-पलवल रोड से इंडरी खंड के गांव छपेड़ा को जाने वाले लिंक रोड का निर्माण कार्य कई माह से अधूरा पड़ा है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्या पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में संबंधित विभाग के प्रति भारी रोष पनप रहा है। ग्रामीण राजबीर चेयरमैन, धर्मबीर सेके्रट्ररी, रविंद्र सरपंच, डॉ बलदेव, डॉ बीरसिंह, तोताराम, जलसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नूंह-पलवल रोड से उनके गांव को जाने वाले लिंक रोड की दूरी करीब सवा किलोमीटर है विभाग के अधिकारियों द्वारा यहां पर करीब दो माह पहले निर्माण कार्य को शुरू कराया था। उस समय उनको रोड के निर्माण को लेकर काफी उम्मीदें जगी थी लेकिन विभाग द्वारा रोड के निर्माण कार्य को अब अधूरा छोड़ दिया है। बार बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी रोड के निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया जा रहा है। जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जर्जर मार्ग के कारण समय पर स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। दूसरी और महिला, बच्चे व बुजुर्ग सभी को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की इस रोड के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। जिससे उनको राहत मिल सके।
क्या कहते है अधिकारी :
इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता शमसेर सिंह ने कहा कि इस बारे में उनको अभी पता चला है इस बारे में संबंधित एजेंसी से बात की जाएगी। रोड के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
फोटो : रोड के निर्माण नहीं होने पर रोष प्रकट करते ग्रामीण।
No Comment.