Khabarhaq

राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिकों ने जिले में किया वैज्ञानिक दृष्टिकोण का संचार : अतिरिक्त उपायुक्त

Advertisement

राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिकों ने जिले में किया वैज्ञानिक दृष्टिकोण का संचार : अतिरिक्त उपायुक्त
अंतराम खटाना, नूंह।
नंूह में चल रही 30वी राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के दूसरे दिन समापन समारोह में जिला अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन ने बाल वैज्ञानिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें नवाचारी सोच के साथ आगे बढऩा है और अपनी जीवनशैली को पर्यावरण प्रेमी बनाना है जिससे कि सतत विकास के लिए कार्य हो सके ढ्ढ उन्होंने कहा कि आज का समय ऐसे तकनीक विकसित करने का है जिससे ऊर्जा के नए स्रोत बने और ऊर्जा संरक्षण पर भी कार्य हो सके ढ्ढ उन्होंने बच्चों से ऊर्जा संरक्षण से संबंधित सवाल जवाब किए जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने सक्रियता दिखाते हुए अतिरिक्त उपायुक्त के सवालों के  जवाब बड़े रोचक तरीके से दिए और उनके साथ चर्चा की । हरियाणा राज्य से राष्ट्रिय स्तरीय के 16 बाल वैज्ञानिकों का फाइनल चयन हुआ। कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिक एलुमनाई मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफ़ेसर रफी बाल वैज्ञानिकों के साथ वैज्ञानिक गतिविधियों पर विचार विमर्श किया और बाल वैज्ञानिकों का प्रोत्साहन किया।
इस कार्यक्रम में सिद्दीकी अहमद मेव भी पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केके मलिक ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इस राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक कांग्रेस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया है जिसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ पूरा शिक्षा विभाग एवं आयोजक मंडल के का कार्य बहुत ही उत्कृष्ट रहा है और उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी जिला प्रशासन इसी प्रकार के अन्य विज्ञान प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम जिले में आयोजित करता रहेगा। कार्यक्रम में संयोजिका कुसुम मलिक ने बाल वैज्ञानिकों का आह्वान करते हुए कहा कि अगले वर्ष आयोजित होने वाली बाल वैज्ञानिक कांग्रेस में मेवात जिले के प्रत्येक स्कूल से एक टीम अवश्य प्रतिभागीता करेगी और मेवात के साथ-साथ पूरे हरियाणा का नाम रोशन करेगी । प्रतियोगिता के समापन पर अभी को मेडल पहनाकर विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान एकेडमिक कॉर्डिनेटर डॉ पवन यादव, दिनेश गोयल, विक्रम राणा, किशोर जावलिया, बृजमोहन, डॉ संजय, जितेंद्र, मंजीत, ज्योति मलिक, प्रमोद सहित मालब विद्यालय से एनएसएस इंचार्ज धर्मपाल की टीम ने अयोजन ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website