निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बच्चों ने कराई जांच
अंतराम खटाना, नूंह।
नूंह शहर के मानू मॉडल स्कूल में बॉल उमंग दृश्य संस्था (बड्स) द्वारा छात्र छात्राओं के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान बच्चों में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों के प्रति उनको जागरूक किया गया। साथ ही उनको पौष्टिक खानपान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी
डॉ. राजीव सेठ, प्रबंध ट्रस्टी में डॉ. इंदिरा तनेजा बड्स ट्रस्टी के रूप
में विशेषज्ञ, मेडिकल काउन्सलर पंकज रानी और फार्मिस्ट राजन, मोबिलाइजर मोहसिन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद अरशद खान ने संस्था के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर संस्थान की यह बेहतर पहल है। इससे आने वाले समय में बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी। उन्होंने कहा कि निशुल्क रूप से बच्चों के लिए आयोजित इस शिविर के लिए वह संस्था के सभी पदाधिकारियों के आभारी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह स्कूल में बच्चों की जागरूकता के लिए इस तरह के आयोजन कराते रहेंगे। फोटो
No Comment.