इरशाद रावलकी सर्वसम्मति से बने पुन्हाना समिति चेयरमैन
-सकूनत भी निर्विरोध चुनी गई वाईस चेयरमैन
-इरशाद को सभी पार्टी के नेता देने पहुंचे मुबारकबाद
-सभी पार्टी के नेताओ ने इरशाद को दी मुबाकबाद
यूनुस अलवी
मेवात
सोमवार को सर्वसम्मति से पुन्हाना पंचायत समिति का इरशाद रावलकी को चेयरमैन और
सकूनत को वाईस चेयरमैन चुन लिया गया। चुनाव प्रक्रिया पुन्हाना की एसडीएम एंव रिटर्निंग अधिकारी मनीषा शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। चेयरमैन बनने पर इरशाद को सभी पार्टी के नेता मुबारकबाद देने उनके निवास पर पहुंचे। इरशाद पुन्हाना पंचायत समिति के लगातार दूसरी बार चेयरमैन बने हैं।
एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि पुन्हाना पंचायत समिति में कुल 30 सदस्य हैं जिनमें से 29 सदस्य मौजूद रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू की गई। पहले सभी सदस्यों की हाजिरी लगाई गई और सभी सदस्यों के वैध कागजात की जांच की गई। उसके बाद चेयरमैन पद के दावेदारों के नाम पूछे गये। एसडीएम ने बताया कि सभी सदस्यों ने एक आवाज में हाथ उठाकर इरषाद खान रावलकी को चेयरमैन और सकूनत को वाईस चेयरमैन सर्वसम्मति से चुनने की बात कही। सभी की सहमति लेने के बाद विधिवत तरीके से इरशाद खान को पुन्हाना पंचायत समिति का चेयरमैन और सकूनत को वाईस चेयरमैन घोषित कर दिया गया।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन इरशाद खान ने कहा कि भले ही वह भाजपा पार्टी से जुड़े हुए हैं लेकिन उसे निर्विरोध चेयरमैन बनाने में सभी पार्टी के नेताओं का सहयोग मिला है। वह भी सबका साथ, सबका विकास और सबका सहयोग और विश्वास के साथ काम करेगा। किसी भी पंचायत समिति सदस्य के साथ कोई भेदभाव नहीं बरता जायेगा।
इरषाद खान का कहना है कि नूंह जिला के सभी खंड़ों में पुन्हाना सबसे पिछड़ा इलाका है। यहां षिक्षा और विकास की काफी कमी है। उसकी पहली प्राथमिक्ता रहेगी कि पुन्हाना क्षेत्र में षिक्षा और चिक्तिसा पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा। सरकार और प्रषासन से मिलकर पुन्हाना खंड़ के सभी गांवों में विकास कार्य कराये जायेगें। वहीं उन्होने सभी सदस्यों और सभी पार्टी के नेताओं का उसे सहयोग करने पर धन्यवाद किया है।
इन पार्टी के राजनेताओं ने इरशाद को दी मुबारकबाद
कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, भाजपा नेता अखतर हुसैन, जजपा के जिला अध्यक्ष इकबाल जेलदार, पूर्व विधायक एंव हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे रहीश खान ने इरशाद खान के चेयरमैन बनने पर उनके निवास पर पहुंचकर उनको मुबारकबाद दी। साथ ही उन्होंने नसीहत भी दी की सभी को साथ लेकर पुन्हाना के हर गांव का विकास बिना किसी भेदभाव के करायें
No Comment.