जिला प्रमुख के चुनाव से एक दिन पहले लगाए गंभीर आरोप
=जिला प्रमुख उम्मीदवार यहूदा मोहम्मद ने अपने प्रतिद्वंदी जान मोहम्मद पर लगाए गंभीर आरोप
=यहूदा मोहम्मद ने पुलिस और जिला प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया
=दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी जिला पार्षद को क्या पुलिस करेगी गिरफ्तार
फोटो पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते यहूदा मौहम्मद
यूनुस अलवी
मेवात/नूंह
सोमवार को नूंह जिला प्रमुख का चुनाव होना हैं, जिला प्रमुख के लिए भाजपा की ओर से जान मोहम्मद अकबरपुर और पूर्व जिला प्रमुख हाजरा बेगम के पुत्र यहूदा मोहम्मद के बीच मुकाबला है। चुनाव से पहले ही आरोपों का दौर चल पड़ा है। जिला प्रमुख के उम्मीदवार यहूदा मोहम्मद ने रविवार को नूंह स्थित PWD रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता कर जिला प्रमुख पद के उम्मीदवार जान मोहम्मद, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए यहूदा मोहम्मद ने आरोप लगाया की जिला प्रमुख के उम्मीदवार और वार्ड 19 से जिला पार्षद जान मोहम्मद वे उसके दो भाइयों ने पंचायत जमीन पर कब्जा किया हुआ हैं जबकि पंचायत जमीन पर कब्जा करने के आरोप में सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी फिरोजपुर झिरका की अदालत ने तीनों भाइयों को 26 अगस्त 2004 को बेदखल किया हुआ है। जिस बारे जान मोहम्मद ने जिला पार्षद चुनाव में दिए हुए कोलम और हलफनामा में कोई जिक्र नहीं किया है। इस बारे उन्होंने जिला उपायुक्त नूंह और उच्च अधिकारियों को शिकायत की लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
वही यहूदा ने ये भी आरोप लगाया की जिला परिषद वार्ड नंबर 25 के पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज है, अभी तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नही किया है। उन्होंने सवाल उठाया की किया सोमवार को जिला प्रमुख के होने वाले चुनाव से पहले आरोपी पार्षद को पुलिस गिरफ्तार करेगी। उन्होंने ये भी कहा अगर पार्षद के खिलाफ झूठामा मला दर्ज कराया गया है तो किया पुलिस शिकायतकर्ता के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्रवाई करेगी या नहीं। क्योंकि आरोपी पार्षद भाजपा की टिकिट पर जीता हुआ है।
वही यहूदा खान ने आरोप लगाया की नूह जिला परिषद के वार्ड नंबर 17 के जिला पार्षद खुर्शीद अहमद का सर्टिफिकेट झारखंड स्टेट ओपन स्कूल से जारी किया हुआ है जो बोर्ड फर्जी है। इसकी जांच बारे भी प्रशासन को शिकायत दी लेकिन आरोपी पार्षद खुर्शीद के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जाने के कारण सर्टिफिकेट की जांच जल्द नही कराई गई। जबकि चुनाव आयोग ने आदेश दिए थे की सपथ लेने से पहले ऐसे सर्टिफिकेट की जांच होनी चाहिए।
यहूदा खान ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उन्हें मजबूर होकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।
वहीं जिला प्रमुख भाजपा के उम्मीदवार जान मोहम्मद ने ख़बर हक टीवी को फोन पर बताया कि उनके विरोधी अपनी हार से बौखलाए हुए हैं। इसलिए उनके ऊपर वह झूठे आरोप लगा रहे हैं। जबकि जिस पंचायत जमीन से उसके बेदखली के आरोप लगा रहे हैं। वह मामला उसके संज्ञान में ही नहीं है। उसके पास पंचायत की जमीन का कोई कब्जा नही है। जिस जमीन पर वह काफी समय से रह रहे हैं उसने उसे खरीद कर बनाया है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे झूठे आरोप लगाकर उसे बदनाम करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेगा।
No Comment.