Khabarhaq

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में कार्य जमील अहमद हुए रिटायर्ड

Advertisement

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में कार्य जमील अहमद हुए रिटायर्ड

यूनुस अलवी 

नूंह, 30 दिसंबर :

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नूंह कार्यालय में कार्यरत सदस्य भजन पार्टी जमील अहमद आज अपनी लगभग 33 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के अधीक्षक नरेश कुमार ने आयोजित विदाई समारोह में उनका पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। जिले के उपमंडल पुन्हाना के निवासी जमील ने वर्ष 1993 में विभाग में अपनी सेवाएं शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न खंडों में अपनी सेवाएं दी। इससे पहले वह कंटिजेंट आधार पर भी रहे थे।

इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पारुल लता ने भी अपनी शुभकामनाएं दी तथा विदाई समारोह में अधीक्षक नरेश कुमार ने कहा कि जमील अहमद सदस्य भजन पार्टी के तौर पर का कार्य काफी सराहनीय रहा है। इन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई उसे इन्होंने बखूबी पूरा किया है। विभाग के काम में इनकी जमीनी स्तर पर काफी अच्छी पकड़ है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की पहचान उनके पद से नहीं बल्कि काम से होती है।

उन्होंने कहा कि जब हमारे बीच में से कोई विदा होता है तो हमें दुख भी होता है। लेकिन साथ में हमें खुशी भी है कि वह बिना बेदाग सेवानिवृत्त होकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह अपना नया जीवन शुरू करेंगे। सर्विस के बाद उसकी यादें ही रह जाती हैं। जमील अहमद ने कभी भी किसी काम के लिए ना नहीं किया। यह अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा वफादार रहा है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर इंडियन आइडल में प्रथम स्थान पाने वाले मशहूर गायकार सलमान अली ने भी उपस्थित होकर अपने चाचा जमील अहमद की विदाई पार्टी में शिरकत की।

इस अवसर पर कार्यालय के लेखाकार दिनेश कुमार, लिपिक फूल कुमार, कृष्ण कुमार, सीईओवीटी दीपक यादव, हरपाल डागर, लीडर भजन पार्टी करतार सिंह, सदस्य भजन पार्टी सुरेश कुमार, अजयपाल सहित सभी स्टाफ के कर्मचारी भी मौजूद रहें।

फोटो कैप्शन : 1 जमील अहमद को स्मृति चिन्ह भेट करते जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के अधीक्षक नरेश कुमार व लेखाकार दिनेश कुमार व अन्य कार्यालय के कर्मचारी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website