हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 60 हजार का इनामी बदमाश सहित 4 गिरफ्तार, 3 अवेध असलाह, चोरी की कार, बरामद, एक ईनामी बदमाश पर लूट, डकैती, फिरौती, एटीएम चोरी के 43 मुकदमों साथी सभी चारो आरोपियों पर 73 अपराधिक मामले दर्ज हैं।
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला का नए साल में बदमाशो पर हथौड़ा चलना शुरू हो गया है। SP के नेतृत्व में जिल नूहँ पुलिस को मिली बडी सफलता मिली है।
सी0आई0ए0 तावडू की टीम ने वाहन लूट गिरोह (हाईवा,डम्फर),वाहन चोर गिरोह के 4 बदमाश को 3 नाजायज असले व 8 जिन्दा रोन्द व चोरी की हुई क्रेटा गाडी व वाहन का लाँक तोडने की तीन चोर चाबी व 2 फर्जी नंबर प्लेट सहित दबोचा
यु.पी पुलिस व राजस्थान पुलिस के लिये वाहन लूट व चोरी की वारदातों के लिये सिरदर्द बना हुआ था इकराम गैंग
4 आरोपियान पर अलग-2 राज्यो मे मिले लगभग 73 मुकदमे
आरोपी इकराम पर था लगभग 60 हजार रुपये का ईनाम
पुलिस अधीक्षक नूंह, श्री वरुण सिंगला ने प्रैस वार्ता में बताया कि जिला नूँह पुलिस लगातार अच्छे-2 कार्य करके जिला नूह मे अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने मे जिला नूँह पुलिस की सी0आई0ए0 तावडू पुलिस टीम द्वारा लगातार कामयाबी हासिल की जा रही है। दिनांक 02.01.20223 की रात को मुखबर की सुचना पर आरोपियान इकराम, अजरुदीन निवासी जैमत व सदर व आजाद निवासीयान रिठट को किसी वरादात को अंजाम देने के लिये कार बा रगं सफेद नम्बर RJ 03 CB 8013 में सवार होकर अवैध हथियारों सहित गुरनावट रेलवे पुल की नीचे से काबु किये गये। जिनमे से इकराम उर्फ अकरम पुत्र इलयास निवासी जैमत थाना पुन्हाना जिला नूंह की पैन्ट से एक देशी कट्टा व पेंट की दाहिनी जेब से 1 जिन्दा रोन्द व दुसरे का नाम सदर उर्फ सदरुदीन पुत्र अली मौहम्मद निवासी रिठट थाना पिनंगवा जिला नूंह की पैन्ट से एक देशी कट्टा व पेंट की दाहिनी जेब से 1 जिन्दा रोन्द तथा तीसरे का नाम अजरुदीन उर्फ अजरु पुत्र रुकमुदीन निवासी जैमत थाना पुन्हाना जिला नूहँ की पैन्ट से एक देशी कट्टा व पेंट की दाहिनी जेब से 1 जिन्दा रोन्द बरामद तथा चौथो आरोपी का नाम आजाद पुत्र हासम निवासी रिठट थाना पिनंगवा जिला नूहँ की जींस पैन्ट से 2 जिन्दा रोन्द व चोरी शुदा गाडी क्रेटा बा रंग सफेद नंबर RJ 03 CB 8013 मिली। जिसके डेस बोर्ड को खोल कर चैक किया तो उसमें तीन चोर चाबीँया बरामद की गई।
जो पुलिस पुछताछ पर इकराम पुत्र इलयास वाहन लूट गिरोह का सरगना यु.पी पाया गया जिस पर 10 हजार रुपये (F.I.R NO 395/22 थाना अछैना,आगरा) व राजस्थान से भी मु0 न0 41/21 धारा 394,365,342,34 IPC थाना दौलतपुरा, जयपुर) इनामी बदमाश जिस पर फिरोती,लूट,चोरी.ATM तोडने के करीब 23 मुकदमें दर्ज है व इकराम ने युपी, के मथुरा, हाथरस, आगरा, नोयडा, राजस्थान के अलवर, जयपुर, हरियाणा में फरीदाबाद में वाहन लूट व वाहन चोरी की करीब 20 मुकदमों में वाछिंत अपराधी व यु.पी पुलिस व राजस्थान पुलिस के लिये वाहन लूट व चोरी की वारदातों के लिये सिरदर्द बना हुआ था इकराम गैंग। जिस पर राजस्थान के ट्रांसपोटर ने भी सुचना देने वाले के लिये रखा हुआ था 50 हजार का इनाम।
इसी प्रकार से दुसरे आरोपी सदरुदीन उर्फ सदर पुत्र अली निवासी रीठट,थाना पिनगंवा,जिला नूंह पर करीब वाहन लूट व A.T.M तोडने के अलग-2 राज्यों में करीब 15 मुकदमें दर्ज व रेवाडी, यु.पी,राजस्थान व करीब 5 वारदातों में वाछिंत अपराधी है तथा नूहँ से भी है उद्घोषित अपराधी (PO)
इसी प्रकार से तीसरे आरोपी अजरुदीन उर्फ अजरु पुत्र रुकमुदीन निवासी जैमत,थाना पुन्हाना,जिला नूंह पर वाहन चोरी के करीब 10 मुकदमें दर्ज है। जो आरोपियान को रिमांड पर लेकर अन्य राज्यो की वारदातो का खुलासा किया जायेगा।
No Comment.