बिग ब्रेकिंग न्यूज
मेवात का जिला शिक्षा अधिकारी रामफल को विजिलेंस टीम ने रेंडहैंड गिरफ्तार
यूनुस अल्वी नूंह
मंगलवार को श्री रामफल धनखड़ जिला शिक्षा अधिकारी DEO नूह (मेवात) को विजिलेंस ने रंगेहाथों ढाई लाख की रिश्वत लेते पकड़ा।
रामफल धनखड़ ने डेस्क मामले में दस लाख की रिश्वत की मांग की थी जिसमें ढाई लाख एडवांस देने और ढाई लाख ऑर्डर देने के बाद देने की बात हुई थी। सूरजमल बरवाला की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की है यह अध्यापक तावडू खंड में कार्य था तावडू खंड में स्कूलों में डेक्स लगाने के नाम पर 10 लाख की रिश्वत मांग रहा था जिला शिक्षा अधिकारी आरोपी को कल अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी
वर्ष 2020 में श्री रामफल धनखड़ सोनीपत में भी रिश्वत के मामले में विजिलेंस के हत्थे चढ़े थे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 2,322
No Comment.