जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ को विजिलैंस की टीम ने किया गिरफ्तार
अंतराम खटाना
नूंह।
मंगलवार को नंूह जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ को विजिलैंस की टीम ने लाखों रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ ने डेस्क मामले में 10 लाख की रिश्वत की मांग की थी। जिसमें ढाई लाख एडवांस देने व ढाई लाख ऑर्डर देने के बाद देने की बात हुई। विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई शिकायतकर्ता सूरजमल बरवाला कि शिकायत पर की। उक्त अध्यापक तावडू खंड कार्यरत था जोकि तावडू खंड के स्कूलों में डेस्क लगाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से परमिशन मांग रहा था। इसकी एवज में जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ ने 10 लाख की मांग की। जिला शिक्षा अधिकारी को बुधवार को नूंह अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार उक्त जिला शिक्षा अधिकारी इससे पूर्व सोनीपत में वर्ष 2020 में रिश्वत मामले में विजिलैंस के हत्थे चढ़ चुका है। विजिलैंस की टीम जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले के बाद मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में काफी चर्चाएं रही।
No Comment.