आदित्य आर्मी स्कूल के बच्चों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में एक गोल्ड व दो कांस्य पदक जीते
इससे पूर्व फ्लोर कर्लिंग चैंपपियनशिप के प्रदेश व नेशनल स्तर पर भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं
अंतराम खटाना, नूंह।
फ्लोर कर्लिंग चैंपपियनशिप के स्टेट व नेशनल स्तर पर पदक जीतने के बाद नूंह के उजीना गांव के आदित्य आर्मी स्कूल के बच्चों ने खेलों इंडिया प्रतियोगिता में भी अपना दम दिखाया है। फरीदाबाद में प्रदेश स्तर की आयोजित खेलों इंडिया प्रतियोगिता के अनुष्का ने गोल्ड व सिद्वि व चंचल ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। जूडो खेल के अंतगर्त आने वाले कौशिकी में छात्राओं ने यह उपलब्धि प्राप्त की।
इस दौरान हालीवुड की फिल्म निर्देशिका संजना जो ने छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने उनकी आने वाली बाल फिल्म में भी छात्राओं को रोल देने की पेशकश की। एक जनवरी रविवार को फरीदाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की।
छात्राओं की इस कामयाबी पर स्कूल की प्रिंसिपल ऊषा वर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर यह उनके स्कूल के साथ क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। अब समय है कि अभिभावक अपनी बेटियों को घरों से बाहर जाने का मौका दें।
ताकि बेटियां अपना मुकाम हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में पूर्व से ही प्रतिभाओं की कमी नहीं है आज शिक्षा के साथ खेलों में भी युवाओं का भविष्य सुरक्षित है इसी बात को ध्यान में रखते हुए वह कार्य कर रहे हैं।
No Comment.