– मेवात में ट्रेफिक नियमो को तोड़ने वाले हो जाए होशियार, दिल्ली की तरह चालान कट कर पहुंचेगा घर पर
–दक्षिण रैंज रेवाडी के ADGP ने 10 कैमरों के A.N.P.R. कैमरा प्रणाली” का किया उद्घाटन:-
-नई तकनीकी व सुविधाओ से जिला नूहँ पुलिस रख सकेगी अपराध व अपराधियो की गतिविधियो पर पैनी नजर
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
मेवात में ट्रेफिक नियमो को तोड़ने वाले हो जाए होशियार, दिल्ली की तरह चालान कट कर अब आपके पहुंचेगा घर पर अपने आप पहुंच जाएगा। दक्षिण रैंज रेवाडी के ADGP एम0 रवि किरण ने नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला के साथ मिलकर मंगलवार को लघु सचिवालय नूंह के पुलिस कन्ट्रोल रुम नूंह मे स्थापित दृश्मय केन्द्र नूँह मे A.N.P.R. कैमरा प्रणाली का शुभारंम्भ किया गया।
जो जिले नूहं के विभिन्न स्थानो पर लगभग A.N.P.R. के 10 कैमरो को स्थापित किया हुआ है। जो इस प्रणाली के तहत ट्रैफिक नियमो का उलंघ्न करने वाले वाहन चालको पर पैनी नजर रखकर आनलाईन चालान किये जायेगे। इसके साथ-2 राज्य के अलग-2 क्षेत्र मे चोरी शुदा वाहनो का विवरण भी पता लगा कर उनके खिलाफ कानून कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
एम0 रवि किरण आई0पी0एस0, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दक्षिण रैंज रेवाडी बताया कि इस प्रणाली से जिला नूह पुलिस नई तकनीकी व सुविधाओ से अपराध व अपराधियो की गतिविधियो पर पैनी नजर रखी जायेगी। जिससे अपराधी के आने-जाने वाले रास्ता का पता लगाकर अपराध पर अंकुश लगाया जायेगा। जिस पर श्री वरुण सिंगला, आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक नूंह ने श्रीमान एम0 रवि किरण आई0पी0एस0, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दक्षिण रैंज रेवाडी का धन्यवाद करते हुए उनके दिशा निर्देशो की दृढता से पालना करने का आश्वासन दिया गया है।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि नुहू जिले के अलग-अलग थानों में 10 कैमरे लगाए गए हैं यह कैमरे सीधे वाहन पर फोकस होंगे जो भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ा गा उनका वहां पर कार्य एक पुलिसकर्मी उस वाहन का फोटो लेकर सीधा कंट्रोल रूम भेजेगा जहां से उनका चालन बनाकर उनके घर पर भेज दिया जाएगा इस प्रणाली से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा तथा अपराधियों पर भी खास नजर रखी जाएगी। इसका नूंह में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिस पर हर वक्त अधिकारी तैनात रहते हैं।
No Comment.