– नूंह में किराए के घर से रिश्वतखोर जिला शिक्षा अधिकारी नूंह गिरफ्तार, बुधवार को अदालत में होगा पेश
– ठेकेदार से स्कूलों में फर्नीचर लगाने के नाम पर मांग रहा था दस लाख की रिश्वत
– दो लाख एडवांस भी ले लिए थे
यूनुस अल्वी
मेवात
स्कूलों में फर्नीचर लगाने के नाम पर एक ठेकेदार से ₹10 लाख की रिश्वत मांगने का आरोपी रिश्वतखोर जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा के नुहू जिले मे विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को नूंह जिला के जिला शिक्षा अधिकारी रामपाल धनकड़ को उनके किराए के निवास नूंह से गिरफ्तार किया हे।
आरोपी अधिकारी को बुधवार को नूंह कोर्ट में पेश किया जाएगा सतर्कता की तबादतड़ कार्यवाही से नुहू जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आरोपी जिला शिक्षा अधिकारी नूहू शहर में किराए के मकान में रहता था। आरोपी से रिश्वत की कुछ रकम भी बारामद हुई है।
स्कूलों में फर्नीचर लगाने के नाम पर ठेकेदार सूरजमल से जिला शिक्षा अधिकारी रामपाल धनखड़ ने ₹10 लाख रूपये की डिमांड की थी जिनमें से आरोपी से आरोपी ने ₹2 लाख रूपये भी एडवांस में ले लिए थे बाद में ₹8 लाख की और डिमांड कर रहा था जिसकी सूरजमल ने विजीलेंस में शिकायत की उसके बाद ही आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
No Comment.