मेवात पुलिस की बड़ी कामयाबी
— नूंह की साइबर सेल पुलिस ने एक साल में 25 लाख 37 हजार 935 रूपये के 162 मोबाइलों को ट्रेस कर उनके असल मालिकों के हवाले किया।
यूनुस अल्वी
नूंह
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में साईबर सैल, नूंह की पुलिस टीम लगातार कई सराहनीय कार्य कर रही ही। जिन लोगो ने गुम या चोरी हुए मोबाइलों की आस छोड़ दी थी अब वे इनको वापिस मिल रहे हे। जिससे लोगो के चेहरों पर खुशी झलक रही है। इसे खोये हुए 12 मोबाईलों को साईबर सैल, नूंह की पुलिस टीम ने ट्रेस करके शनिवार को उनके असल मालिकों को सौंपां- मोबाइल पाकर मोबाईल मालिकों के चेहरे पर आई खुशी, साईबर सैल, नूंह की पुलिस टीम द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की, आमजन द्वारा की जा रही है प्रशंसा । बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 3,40,000 रुपये हे।
जिला पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने बताया कि पुलिस कप्तान वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में साईबर सैल प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार एंव उनकी टीम द्वारा लगातार सहरानीय कार्य किये जा रहे है। इन्ही मार्गदर्शन मे कार्य करते हुए साईबर सैल प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार एंव उनकी टीम द्वारा माह दिसम्बर 2022 में लाखों रूपये की कीमतो के 12 मोबाईल फोनों को लगातार ट्रेस करते हुये बरामद किया है। बरामद मोबाईल अलग-अलग कम्पनी के थे जिनकी कीमत करीब 3,40,000/- रूपये है।
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने यह भी बतलाया कि श्री वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूंह ने साईबर सैल प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार एंव उनकी टीम द्वारा माह दिसम्बर 2022 में लाखों रूपये की कीमतो के 12 मोबाईल फोनों के असल मालिको को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानपूर्वक उनको सौंपा गया। खोये हुये मोबाईलों को पाकर मोबाईल मालिकों के चेहेरे पर खुशी की लहर देखने को मिली तथा उन्होने पुलिस द्वारा उनके खोये हुये मोबाईल बरामद कर सौंपने पर नूंह पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस की प्रशंसा की।
बता दें कि साईबर सैल प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार एंव उनकी टीम द्वारा ने वर्ष 2021 से अब तक करीब 25,37,935 के 162 मोबाइलों को ट्रेस करके उनके असल मालिकों के हवाले किया है।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने साईबर सैल ईन्चार्ज सुरेश कुमार वा उनकी टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें शाबाशी देकर उनका उत्साहवर्धन किया है।
No Comment.