बढ़ती ठंड से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरते नागरिक : डीसी
– डीसी अजय कुमार ने कहा, सर्दी से बचाव के लिए एडवाइजरी का रखे ध्यान
– कमरे में अंगीठी जलाकर सोना खतरनाक, गैस गीजर के इस्तेमाल में भी बरते सावधानी
ख़बर हक़
नूंह, 08 जनवरी :
बीते कई दिनों से निरंतर जारी तापमान में गिरावट व कोहरे के प्रकोप से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से नागरिकों को सजग रहने के लिए परामर्श दिया गया है। डीसी अजय कुमार ने कोहरे के दौरान सडक़ों पर वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने तथा घरों से भीतर भी सर्दी से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील की है। शीतलहर से बचाव के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, हरियाणा की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।
कोहरे के दौरान सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना जरुरी
डीसी अजय कुमार ने कहा कि इन दिनों कोहरे के चलते सडक़ों पर दृश्यता (विजिब्लिटी) बेहद कम रहती है। ऐसे में निजी वाहनों से अनावश्यक यात्राओं से परहेज करना चाहिए। बेहद जरुरी होने पर सार्वजनिक परिवहन के साधनों का उपयोग करें या फिर निजी वाहनों का प्रयोग करते समय सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोहरे के दौरान गाड़ी की हेडलाइट लो बीम पर ऑन रखे साथ ही ब्लिंकर का प्रयोग करें। इतना ही नहीं गाड़ी चलाते समय सडक़ पर सफेद पट्टी को फॉलो करें।
कमरे के भीतर अंगीठी जलाना खतरनाक
सिविल सर्जन डा.सुरेन्द्र यादव ने बताया कि ठंड के दौरान घर या कमरे के भीतर बचाव के लिए अंगीठी या अलाव जानलेवा साबित हो सकता है। अंगीठी में प्रयोग होने वाला कोयला कमरे के भीतर की ऑक्सीजन को कम कर देता है और कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ने से व्यक्ति बेहोश हो जाता है। कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ने से जान भी जा सकती है। इसी तरह गैस के गीजर का प्रयोग भी सावधानीपूर्वक करना चाहिए। गैस गीजर को हमेशा बाथरूम से बाहर लगवाना चाहिए। अंगीठी वाले कमरे या गैस गीजर वाले बाथरूम के भीतर असहजता महसूस हो तो तुरंत बाहर निकल जाना चाहिए।
No Comment.