बुनियाद और सुपर 100 कार्यक्रम की परीक्षा के लिए 31 तक करें ऑनलाइन पंजीकरण
शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा की बुनियाद को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से बुनियाद कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम के तहत कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्री कोचिंग दी जाएगी। इस योजना के लिए विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 2 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा।
जिले में अभी दो बुनियाद केंद्र बनाए गए हैं जिसमे एक राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह में है वहीं दूसरा केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर जिरका में है। विभाग ने बच्चों की संख्या एवम अभिभावकों की मांग को देखते हुए एक अन्य केन्द्र तावडू ब्लाक में भी बनाने के लिए फंड जारी कर दिया गया है जिसमे अति आधुनिक सुविधाओं का बच्चो के लिए ध्यान रखा जायेगा। विभाग की ओर से जिला विज्ञान विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस योजना के तहत फिलहाल जिले के 94 विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन फ्री कोचिंग दी जा रही है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम व दूसरे चरण में पास होने वाले विद्यार्थियों को हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से ड्रेस, किताबें, बैग, टैबलेट , आने जाने के लिए यात्रा व्यय व अन्य सुविधाएं विभाग की ओर से फ्री प्रदान की जाएंगी।
*ये रहेगा शेड्यूल*
– बुनियाद कार्यक्रम के लिए प्रथम चरण की परीक्षा सात फरवरी को होगी आयोजित, 14 फरवरी को घोषित किए जाएंगे परिणाम
– दूसरे चरण की परीक्षा 22 फरवरी को होगी आयोजित, 27 फरवरी को जारी किए जाएंगे परिणाम
– सुपर 100 के लिए 16 जनवरी से 31 जनवरी तक विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा
– 10 फरवरी को प्रथम चरण की परीक्षा होगी आयोजित, 28 फरवरी को जारी किए जाएंगे परिणाम
– दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक होगा, 25 अप्रैल को परिणाम होगा जारी
सरकारी विद्यालयों के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए मिशन बुनियाद कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके तहत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। जोकि 31 जनवरी तक किया जाएगा। पंजीकरण के लिए विभाग की वेबसाइट पर लिंक से जानकारी अपलोड करनी है। विभाग की ओर से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए बेहतरीन पहल की गई है।
– रामकिशन आर्य, जिला विज्ञान विशेषज्ञ
No Comment.