उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करेगी सरकार : डीसी
-पुरस्कार के लिए 10 जनवरी तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
ख़बर हक़
नूंह, 08 जनवरी :
महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्य स्तर पर 24 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं/लड़कियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी निर्धारित की है।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिला में किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेलकूद में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया है अथवा सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया है। समाज सेवा के कार्य में सराहनीय कार्य, मीडिया एवं साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य व बहादुरी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशत या उससे अधिक विशेष दिव्यांग बच्चों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हो एवं चाइल्ड केयर संस्थान में रह रहे बच्चों ने इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया हों, को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं के नाम सभी दस्तावेजों सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में 10 जनवरी तक ऑफलाइन माध्यम से भिजवाए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी नूंह के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
No Comment.