सुमित राणा के चेयरमैन बनने पर मिठाई बांटकर मनाई खुशी
जजपा कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह
जल्द गांव में करेंगे चेयरमैन का स्वागत समारोह
अंतराम खटाना, नूंह।
रविवार को इंडरी खंड के ऐतिहासिक गांव खेड़ली दोसा में जजपा के युवा प्रदेश प्रभारी सोनीपत जिले के निवासी सुमित राणा के चेयरमैन बनने पर जजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस दौरान जजपा के युवा हल्का अध्यक्ष सुखबीर गुर्जर के नेतृत्व में एकत्रित युवाओं के साथ बुजुर्गों में काफी उत्साह दिखा। इस मौके पर युवा हल्का अध्यक्ष सुखबीर गुर्जर ने बताया कि हाल में प्रदेश के युवा दिलों की धडक़न युवा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने युवा प्रदेश प्रभारी सुमित राणा को प्रदेश में हरियाणा सीड कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया है जोकि कार्यकर्ताओं के लिए काफी उत्साह की बात है। उन्होंने कहा कि सुमित राणा लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए है। उनकी निष्ठा व ईमानदारी का उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उनको सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जजपा पार्टी ने प्रदेश में कम समय में अपनी कार्यकर्ताओं में जो पहचान बनाई है वह किसी से छिपी नहीं है। प्रदेश में पार्टी के संरक्षण डॉ अजय सिंह चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के अलावा युवा जजपा नेता दिगिविजय सिंह चौटाला रात दिन लोगों के हितों में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों की बदौलत हाल में गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद जिले में जजपा के जिला चेयरमैन बने हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ते पार्टी का जनाधार लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की युवा सोच का नतीजा है। जिससे वह हर वर्ग के चहेते बने हुए है। युवा हल्का अध्यक्ष सुखबीर गुर्जर ने कहा कि जल्द ही गांव खेड़ली दोसा में नवनियुक्त हरियाणा सीड कॉरपोरेशन के चेयरमैन सुमित राणा का स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से गांव के युवा सरपंच अंतराम खटाना, रतनलाल, श्रीराम, मेंबर ब्रहम सिंह, विजयपाल, अमरजीत, मनोज खटाना, रवि खटाना, प्रदीप गुर्जर, सुनील खटाना, बलराम गुर्जर के अलावा अन्य गणमान्य लोगा मौजूद रहे।
No Comment.