सर्दी में जरूरमंदों की मदद के लिए आगे आए : नसीम असद घासेड़ा
अंतराम खटाना, नूंह।
रविवार को नूंह खंड के बड़े गांव गांधी ग्राम घासेड़ा में गांव की विधवा व गरीब महिलाओं के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नया सवेरा सोशल वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक नसीम असद घासेड़ा ने कराया। इस दौरान गांव की करीब 200 महिलाओं को निशुल्क कंबल वितरित किए। इससे पूर्व भी उन्होंने गांव गांव में महिलाओं को कंबल, राशन के अलावा अन्य जरूरत की वस्तुओं को बांटा है। उन्होंने कहा कि हाल में सर्दी अपने पूरे सितम पर है कई ऐसे लोग है जिनके सामने अपने आज अपने तन को ढकने के लिए कपड़ों पर दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता है तो दूसरी और ऐसे लोग भी है जिनके घरों पर पूरी तरह से छत नहीं है अगर इन लोगों के तन को ढकने के लिए कपड़े मिल जाए तो इससे बड़ा सेवा का कोई कार्य नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। जोकि ईश्वर अल्लाह को सबसे अधिक पंसद है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनके मन में गरीबों की सेवा करना का एक सपना रहा है। जिसे वह अब पूरा करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई ऐसे लोग है जो पूरी तरह से दूसरे की मदद करने में सक्षम है तो ऐसे लोगों को भी इस तरह के कार्यों में आगे आना चाहिए। नसीम असद ने कहा कि मेवात क्षेत्र पूर्व से पिछड़ा हुआ है यहां पर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का भी अभाव है जिससे हम सभी को मिलकर पूरा करना है। इस लिहाज से वह गांव में लोगों को स्वास्थ्य के लिए भी जागरूक करेंगे। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ उनका मकसद गांव में गरीब परिवार की बेटियों की शादी करना भी है जिसके लिए सक्षम लोगों के साथ विचार कर कार्य करेंगे। जल्द ही गांव में इसके लिए बैठक की जाएगी। वहीं कबंल वितरण कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं में नूरी, अमीना, कश्मीरी, जैबुना व मैमुना ने बताया कि इससे अब वह सर्दी से बच सकेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से फारूख एडवोकेट सोहना, ओसाफ नंबरदार, सालिम, इकबाल, सोहेल, उम्मर, सब्बीर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No Comment.