*पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस की अगुवाई मे पलवल पुलिस का अपराध एवं अपराधियों पर ताबड़तोड़ प्रहार लगातार जारी*
*नव वर्ष के प्रथम सप्ताह में पलवल पुलिस का बड़ा एक्शन विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल 71 आरोपियों पर कसा शिकंजा ,अपराधियों में मची भगदड़*
*दो ईनामी बदमाशों एवं 10 अवैध हथियार धारको को अवैध असले के साथ किया गिरफ्तार*
*पलवल पुलिस का अपराधियों को संदेश- अपराधी, अपराध छोड़े या जिला*
यूनुस अलवी
पलवल
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के दिशा निर्देश में कार्य करते हुये जिला पलवल में अवैध कार्यों मे संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में स्पेशल अभियान के तहत हत्या के मामलो मे वांछित इनामी बदमाशों ,अवैध हथियारों के शौकिन अवैध असला धारको,सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने बारे आरोपी, व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों पर जिला पुलिस पलवल द्वारा कड़ा प्रहार किया गया।
*अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले ऐसे आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष युनिटों को सख्त निर्देश दिये गये थे।* जिसके तहत जिला पुलिस के विभिन्न पुलिस थाने, चौकी, विशेष युनिटों की पुलिस टीमों द्वारा की उपलब्धियों का विवरण एक नजर में-
हत्या के मामलो मे वांछित चल रहे दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, सीआईए पलवल में ₹10000 के इनामी बदमाश ललित उर्फ़ ललती पुत्र जसमत निवासी औरंगाबाद पलवल को गिरफ्तार किया है और सीआईए होडल पुलिस में ₹5000 के ईनामी बदमाश रोहित पुत्र रामकिशन निवासी डराना तहसील होडल पलवल को गिरफ्तार किया है।अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियारों के शौकिन 10 आरोपियो को गिरफ्तार करके आरोपीयो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत 10 मामले दर्ज किये गये। जिनके कब्जे से 9 अवैध देसी कट्टा, एक अवैध देसी रिवाल्वर बरामद किया गया।वंही नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया,आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत का 7 किलोग्राम 250 ग्राम गांजा पत्ती बरामद किया गया।पलवल पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियो के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 6 मामले दर्ज किये गये और इन आरोेपियों के कब्जे से अवैध अंग्रेजी व देशी शराब को बरामद किया गया।सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
No Comment.