*पलवल पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, ₹5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार*
*अपराध जांच शाखा होडल ने ईशवर उर्फ भोला हत्याकांड मामले के आरोपी ₹5,000 के ईनामी घोषित बदमाश पर कसा शिकंजा*
*आरोपी को पेश अदालत किया गया*
*मामले में शामिल तीन अन्य आरोपियों को पहले से गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल की सलाखों के पीछे*
प्रभारी सीआईए होडल निरीक्षक जंगशेर ने बताया कि *श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस द्वारा वांछित एवं इनामी बदमाश धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है* जिसके अंतर्गत उनकी टीम ने गत दिनांक 6 जनवरी 2023 को हत्या के मामले मे फरार एक आरोपी को काबू किया। पूछताछ में *आरोपी की पहचान रोहित पुत्र रामकिशन निवासी डराना तहसील होडल जिला पलवल के रूप में हुई*
उपरोक्त मामले में गांव धतीर के रहने वाले कृष्ण पुत्र रामप्रसाद ने पुलिस को शिकायत दी थी। कृष्ण ने बताया कि 31 मार्च , 2022 को मैं और मेरी मौसी का लड़का ईश्वर उर्फ भोला पुत्र ओमप्रकाश हम दोनों अपने खेत की तरफ जा रहे थे जैसे ही समय करीब 6:30 पीएम को श्मशान घाट से पहले बीएसएनल मोबाइल टावर के समीप पहुंचे तभी मुझे व मेरे भाई ईश्वर को अनिल पुत्र वीरेंद्र, राजू पुत्र वीरेंद्र, योगेश पुत्र रामवीर निवासी धतीर व उसके तीन चार साथियों ने हमारा रास्ता रोक लिया जिनके पास अवैध हथियार थे तीनों अनिल, राजू, योगेश ने अपनी जेब से हथियार निकाल कर हमारे ऊपर जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया जो तभी मैं अपना बचाव करते हुए खेतों की तरफ चला गया और मेरे भाई ईश्वर उर्फ भोला अपनी जान बचा बचाते हुए गली प्लाटों की तरफ भागा जहां पर उन्होंने उसे घेर लिया और उसको सभी ने घेरकर अंधाधुंध गोलियां उसके ऊपर चलाई जिसमें मेरे भाई ईश्वर उर्फ भोला की मौत हो गई थी | सन 2011 में मेरे भाई ईश्वर व बड़े पिताजी ओमप्रकाश का झगड़ा महेश पुत्र लेखी निवासी धतीर से हुआ था जिसमें मेरे बड़े पिताजी ओमप्रकाश व मेरे भाई रणवीर पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें उन दोनों को गंभीर चोटें आई थी| जिसकी रंजिश के कारण वर्ष 2012 में उसी रंजिश के चलते मेरे परिवार के खिलाफ संतराम के कत्ल की एफ आई आर दर्ज कराई थी जो दोनों केसो का फैसला भी हो चुका था जो उपरोक्त आरोपी महेश पुत्र लेखी गैंगस्टरों से संबंध रखते हैं जिनसे हमें अभी भी खतरा है | जिस सम्बन्ध मे गदपुरी थाने मे अभियोग संख्या 141 दिनांक 01.04.2022 U/S 148,149,341,302,307 आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमे आरोपी रोहित पुत्र रामकिशन को सीआईए होडल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बाकी फरार आरोपियों पर एडीजीपी साउथ रेंज श्री एम. रविकिरण आईपीएस द्वारा ₹5000 का ईनाम रखा गया था। गहनता से पुछताछ कर आरोपी को पेश अदालत किया गया और अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा |
No Comment.