*पुलिस अधीक्षक पलवल की अगुवाई में पलवल पुलिस का अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ का विशेष अभियान लगातार जारी*
*पलवल पुलिस ने होडल थाना क्षेत्र से दो युवकों को अलग-अलग अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार*
*शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किये दो मामलो में दो आरोपियों के कब्जे से अलग अलग दो देसी कट्टा बरामद, गहनता से पूछताछ कर पेश अदालत किया गया ।*
Younus Alvi
Palwal
*पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार धारकों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है* इसी कड़ी में दिनांक 05 जनवरी 2023 को सीआईए स्टॉफ होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर ने अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को अलग-अलग स्थान से अवैध देसी कट्टे समेत काबू किया है,
पहले मामले में आरोपी मुबीन उर्फ अनंनम पुत्र ईसा निवासी टुनडलाका थाना पुन्हाना जिला नूँह को पुन्हाना मोड़ होडल के पास से एक अवैध देसी कट्टे के साथ और दूसरे मामले मे आरोपी अजरुधीन पुत्र खलील निवासी बड़खल जमाई कॉलोनी जिला फ़रीदाबाद को बाबरी मोड़ होडल के पास से एक अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध हथियारो को कब्जे में लेकर थाना होडल में आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अलग-अलग मामला दर्ज किया गया।
गहनता से पूछताछ कर आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया |
No Comment.