*पलवल। सीआईए पलवल ने शहर थाना क्षेत्र से एक युवक को मादक पदार्थ सहित किया गिरफ्तार*
*आरोपी के कब्जे से 7 किलोग्राम 250 ग्राम गांजा पत्ती बरामद*
Younus Alvi
Palwal
सीआईए पलवल प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं जिनकी पालना के तहत उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक मादक पदार्थ तस्करी का काम करता है, जोकि फिलहाल सोहना रोड पर सवारी के इंतजार में खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही एएसआई मेहरचंद के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और एक युवक को काबू कर जमा तलाशी के लिए कहा गया। उस युवक ने अपनी तलाशी राजपत्रित अधिकारी के समक्ष देने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद AE/HVPNL पंकज तिवारी को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। AE/HVPNL पंकज तिवारी के समक्ष युवक की तलाश ली गई तो एक प्लास्टिक पॉलीथीन को बरामद किया गया। जिसमे गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) भरा हुआ था। जिसका कप्यूंटर राईज कांटे पर वजन कराया गया तो पॉलीथीन सहित उसका वजन 7 किलोग्राम 250 ग्राम मिला। *पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाबिर पुत्र रतीखान उर्फ कल्लु निवासी सिकारपुर थाना तावडू जिला नूँह बताया।*
बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आज आरोपी को पेश अदालत किया गया है।
No Comment.