*पलवल पुलिस ने पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के कुशल नेतृत्व में नए साल की शुरुआत में ही अपराधियों पर कसी नकेल, दो दिन के अंदर ही पांच अवैध असला धारक और ₹10000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार*
Younus Alvi
Palwal
*पलवल। अपराध जांच शाखा पलवल पुलिस ने सुमित हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी ₹10,000 के ईनामी घोषित बदमाश पर कसा शिकंजा*
*आरोपी को पेश अदालत कर लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर*
*मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों को पहले से गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल की सलाखों के पीछे*
मिली कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से करते हुए प्रभारी सीआईए पलवल निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि *श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस द्वारा वांछित एवं इनामी बदमाश धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है* जिसके अंतर्गत उनकी टीम ने गत दिनांक 2 जनवरी 2023 को हत्या के मामले मे फरार एक आरोपी को चम्बोली उत्तराखंड के गेरसन स्थित शिवालय आश्रम से काबू किया गया। पूछताछ में *आरोपी की पहचान ललती उर्फ़ ललित पुत्र जसमत निवासी औरंगाबाद थाना मुंडकटी जिला पलवल के रूप में हुई*
उपरोक्त मामले में गांव औरंगाबाद के रहने वाले नरेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी। नरेंद्र ने बताया कि 26 मई, 2022 की सुबह वह, उसका 24 वर्षीय भाई सुमित उर्फ कल्लू और उसका पिता भारत खेतों पर बनी डेयरी कंपनी पर काम कर रहे थे। उसी दौरान लकड़ी उठाने को लेकर हुए एक छोटे से विवाद में रंजिश रखते हुए गांव के ही रहने वाले ललित ने अपने साथियों सुमित व सुंदर के साथ मिलकर उसके भाई और पिता को गोलियां मार दी थी। तीनों हत्या के इरादे से उसके पीछे भी भागे थे। मगर उसने किसी तरह से अपनी जान बचाई थी।गोली लगने से उसके भाई की मौत हो गई थी और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिस सम्बन्ध मे मुंडकटी थाने मे अभियोग संख्या 150 दिनांक 26.5.2022 U/S 323,302,307,120B आईपीसी और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमे आरोपी सुमित पुत्र ताराचंद सीआईए होडल की टीम ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। बाकी दोनों फरार आरोपियों पर एडीजीपी साउथ रेंज श्री एम. रविकिरण आईपीएस द्वारा ₹10000 का ईनाम रखा गया था।बाद इस मुकदमे को सीआईए पलवल को सौंपा गया।आगे जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए पलवल ने बताया कि एक आरोपी ₹10000 के इनामी बदमाश सुंदर पुत्र ओमवीर निवासी औरंगाबाद को सीआईए पुलिस पहले ही गिरफतार कर चुकी है। जिसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। फिलहाल काबू किए गए आरोपी से हथियार बरामदगी के बारे में पता लगाने के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ की जाएगी।
No Comment.