भाजपा नेता बीरपाल कालियाका ने इंडरी में तहसीलदार बैठाने की मांग से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को अवगत कराया
इंडरी में जल्द तहसीलदार बैठाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
अंतराम खटाना, नूंह।
सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय राव इंद्रजीत सिंह के आवास पर नंूह जिले के युवा भाजपा नेता बीरपाल पंवार ने इंडरी में तहसीलदार नहीं बैठने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जल्द से जल्द इंडरी में तहसीलदार के बैठाने का आश्वासन दिया। सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने मौके पर उपायुक्त अजय कुमार से बात कर समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा भाजपा नेता बीरपाल पंवार ने कहा कि बीते एक साल से इंडरी ब्लाक के तहसीलदार नंूह में बैठ रहे हैं जिससे क्षेत्र के 40 गांवों के लोगों को समस्या हो रही है आज भी लोगों को जिला मुख्यालय नूंह का चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों की समस्याओं को देखते हुए सोमवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को अवगत कराया। जिससे उनकी समस्या का जल्द समाधान होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही इंडरी को खंड का दर्जा दिया है इस समस्या का भी जल्द समाधान हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री पूर्व से नूंह जिले की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है उनकी हर समस्या का समाधान वह तुरंत प्रभाव से कराते हैं।
No Comment.