होडल पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से सोने के आभूषण जीने हार, अंगूठी, झुमकी, दो सोने के कड़े और 4000 रुपये बरामद
होडल पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी पर कसा शिकंजा*
*पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के पास से चोरी किये हुए सोने के आभूषण एवं नगदी बरामद*
ख़बर हक़
पलवल
सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं जिनकी पालना के तहत सहायक उप-निरीक्षक राकेश और हेड-कांस्टेबल श्रीचंद की टीम ने चोरी के एक मामले मे दिनांक 07-01-2023 को आरोपित एक चोर को गिरफ्तार किया था जिसे माननीय अदालत से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिससे रिमांड अवधि के दौरान चोरी किये सोने के आभूषण और नगदी बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
*आरोपी की पहचान आशीष पुत्र किशन निवासी गांव गुदराना थाना मुंडकटी जिला पलवल के रूप में हुई*
सीआईए प्रभारी ने बतलाया की दिनांक 3 दिसंबर 2022 को रितु पत्नी दिनेश निवासी गांव खंटेला पलवल ने मुंडकटी थाने में दरखास्त दी थी जिसमें बताया कि आशीष पुत्र किशन निवासी गांव गुदराना जो मेरे घर पर रंग पुताई का काम कर रहा था जो दिनांक 23 नवंबर 2022 को काम समाप्त करके गया तो ऊपर के चौबारे पर गोदरेज की अलमारी खुली मिली जिसमें कपड़े व सामान बिखरा हुआ मिला जब मैंने अलमारी में देखा तो अलमारी से सोने चांदी के आभूषण व ₹4000 गायब मिले जो आशीष उपरोक्त के अलावा घर पर कोई नहीं था।जो सहायक उप-निरीक्षक राकेश और हेड-कांस्टेबल श्रीचंद की टीम ने आरोपी को दिनांक 7-01-2023 को चोरी किये सोने के मंगलसूत्र सहित गिरफ्तार किया था जिसे अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था रिमांड अवधि के दौरान आरोपी के रिहायसी मकान गांव गुदराना से चोरी किया एक सोने का हार, एक अंगूठी सोने की, झुमकी सोने की, दो सोने के कड़े और 4000 रुपये बरामद किये गये है।जो आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।
No Comment.