*पुलिस अधीक्षक पलवल की अगुवाई में पलवल पुलिस का अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ का विशेष अभियान लगातार जारी*
*पलवल पुलिस ने शहर थाना क्षेत्र से दो युवकों को अलग-अलग अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार*
*शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किये दो मामलो में दो आरोपियों के कब्जे से अलग अलग दो देसी कट्टा बरामद, गहनता से पूछताछ कर पेश अदालत किया गया ।*
यूनुस अल्वी
ख़बर हक़
*पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार धारकों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है*
जिसका खुलासा आज डिटेक्टिव स्टॉफ पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहमद इलियास द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया |इसी कड़ी में डिटेक्टिव स्टॉफ पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास ने बताया की दिनांक 09 जनवरी 2023 को उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को अलग-अलग स्थान से अवैध देसी कट्टे समेत काबू किया है, पहले मामले में आरोपी वरुण उर्फ मक्खी पुत्र गिरधारी निवासी बड़ा मोहल्ला पलवल थाना शहर पलवल को जो की अपने घर के पास अवैध हथियार लेकर खड़ा था को अवैध देसी कट्टे के साथ और दूसरे मामले मे आरोपी सुमित पुत्र राकेश निवासी दया बस्ती पलवल थाना शहर पलवल दीप स्वीट्स पलवल बड़ा मोहल्ला में एक गली में अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध हथियारो को कब्जे में लेकर थाना शहर में आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अलग-अलग मामला दर्ज किया गया। जिनमे आरोपी वरुण उर्फ मखी के खिलाफ पाँच और आरोपी सुमित के खिलाफ तीन मुक़दमे मारपीट व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं|
गहनता से पूछताछ कर आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया |
No Comment.