पुलिस अधीक्षक पलवल की अगुवाई में पलवल पुलिस का अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ का विशेष अभियान लगातार जारी*
*एक अभियान के तहत एवीटी स्टाफ हथीन ने एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार*
*शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किये मामले में आरोपी के कब्जे से 1देसी कट्टा बरामद, गहनता से पूछताछ कर पेश अदालत किया गया।*
ख़बर हक़
पलवल
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार धारकों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है इसी कड़ी में दिनांक 09 जनवरी 2023 को एवीटी स्टाफ हथीन की टीम बराये गस्त पड़ताल क्राइम पहचाना गांव के अड्डे पर मौजूद थी कि विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का जो आवारा किस्म का है जिसके पास अवैध कट्टा है जो सवारी के इंतजार में बुराका मोड़ पर खड़ा है अगर तुरंत रेड की जाए तो अवैध कट्टे सहित काबू आ सकता है, जो सूचना के आधार पर एविटी स्टाफ हथिन की टीम बुराका मोड़ पर पहुंची तो एक नौजवान लड़का दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर तेज तेज कदमों से चलने लगा जिसे भागकर काबू किया गया | जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ ।
*आरोपी की पहचान सदाम पुत्र मुस्ताक निवासी सहापुर नगली जिला नूँह के रूप में हुई।*
बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर थाना हथीन में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। गहनता से पूछताछ कर आरोपी को आज पेश अदालत किया गया ।
No Comment.