नूंह पुलिस ने 13500 नकली नोतों के एक गिरफ्तार, दो हुए फरार
– क्या मेवात में फेल रहा ही नकली नोटों का कारोबार
Younus Alvi
Nuh/Mewat
सीआईडी नूंह पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जबकि दो आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 13500 रुपए की नकली करेंसी बरामद हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस ने 7 दिन के रिमांड पर लिया है।
नूंह पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में 3 लोगों को नामजद किया गया है। जिनमें से अभी 2 की गिरफ्तारी पुलिस को करनी है। इतना ही नहीं आरोपी को रिमांड पर लेकर प्रिंटर तथा नोट छापने वाली मशीन को भी पुलिस को बरामद करना है। कुल मिलाकर सीआईए नूंह पुलिस को नकली करेंसी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
ममता खरब डीएसपी नूंह ने बताया कि मुखबिर ने सीआईए तावडू पुलिस को सूचना दी कि अड़बर – सुडाका मार्ग पर अगर रेड की जाए तो नकली करेंसी का काम करने वाले आरोपी नकली नोट सहित पकड़े जा सकते हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर नाजिर पुत्र शहजाद पलवल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस मामले में सुरेश निवासी पलवल तथा सिराज निवासी राजस्थान को भी नामजद किया गया है। डीएसपी ममता खरब ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 13500 के जाली नोट नाजिर से बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नाजिर को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि उसके दो अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके। साथ ही साथ प्रिंटर इत्यादि मशीन को भी बरामद किया जा सके। ममता खरब डीएसपी ने बताया कि जो जाली नोट बरामद किए गए हैं उनमें 500 के 25 नोट, 200 के 5 नोट शामिल हैं। ये आरोपी 500, 200, 100 रुपए के नकली नोट छापकर मार्केट में चलाते हैं। पुलिस को उम्मीद है कि नकली करेंसी का काम करने वाले गिरोह के पकड़े जाने से बहुत सी वारदातों का खुलासा हो सकता है। साथ ही इस मुकदमे में कुछ और लोगों के नाम पूछताछ के बाद जुड़ सकते हैं।
No Comment.