Khabarhaq

राहुल की यात्रा पर गृह मंत्री अनिल विज का तंज, “यह यात्रा नहीं ‘फाइव स्टार होटल ऑन व्हील है’ यात्रा पर जो अरबों रुपए खर्च हुए वो कहां से आ रहे है”*

Advertisement

*राहुल गांधी पर गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार कहा, “आरएसए को जानने के लिए राहुल गांधी खुद कुछ दिन शाखा में जाए तो पता चलेगा आरएसएस क्या है”*

*राहुल की यात्रा पर गृह मंत्री अनिल विज का तंज, “यह यात्रा नहीं ‘फाइव स्टार होटल ऑन व्हील है’ यात्रा पर जो अरबों रुपए खर्च हुए वो कहां से आ रहे है”*

*“चाहे किसी भी रूप में सही, शुक्र है वह बात राहुल गांधी के मुंह में आ ही गई” : अनिल विज*

*राहुल गांधी सड़कों पर निकले ही अब, इन्होंने अपने राज की सड़कें नहीं देखी : मंत्री अनिल विज*

 

Younus Alvi 

*चंडीगढ़, 10 जनवरी*

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कह कि आरएसएस को जानने के लिए राहुल खुद कुछ दिन शाखा में जाए, उन्हें तब पता चलेगा कि आरएसएस क्या है।

श्री विज मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरएसएस को जाने बिना उसपर टिपण्णी करना यह गलत बात है। राहुल गांधी को आरएसएस की शाखा अटैंड करनी चाहिए और इसके बाद ही वह आरएसएस के बारे मे कुछ कहें। गृह मंत्री विज ने कहा कि जिस बारें में राहुल गांधी कुछ जानते ही नहीं, उसके बारे में आपको ज्ञान बांटने का क्या अधिकार है। आरएसएस के कारण आज यह देश खड़ा है, आरएसएस की वजह से ही यह भारत देश भारत है। आरएसएस के लाखों स्वयं सेवक दूर-दूर एवं आदिवासियों में जाकर देश को एक भारत माता की माला में पिरोने का काम कर रहे है। राहुल गांधी कुछ जनता ही नहीं तो उसे टिपण्णी करने का अधिकार भी नहीं है।

वहीं, मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा से परेशान है, इसीलिए वो किसी भी चीज का आंकलन न कर पर रहा है और न ही व्यक्त कर पर रहा है क्योंकि हर-हर महादेव पूरे देश मे हर कंठ से निकलता है अब इस बात से उन्हें क्या तकलीफ है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आरएसएस का बिना नाम लिए कहा था कि 21वी सदी के कौरव हाफ पेंट पहनते थे व शाखा लगाते थे।

*राहुल गांधी यात्रा पर नहीं टूरिजम पर निकले हुए हैं : गृह मंत्री अनिल विज*

गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल कि यात्रा को नाम देते हुए कहा कि यह यात्रा नहीं ‘फाइव स्टार होटल ऑन व्हील है’। उन्होंने कहा कि राहुल कि यात्रा पर जो अरबों रुपए खर्च हो रहे हैं वो कहां से आ रहे हैं क्योंकि

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website