*सीआईए स्टाफ पलवल ने सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से सट्टा पर्ची व कुल ₹ 4470 /- किए बरामद।*
ख़बर हक,
पलवल
सीआईए स्टाफ पलवल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि *जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दुग्गल आईपीएस ने जिला पुलिस को जुआ एवं सट्टा खाई करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं* जो दिनांक 10 जनवरी 2023 को सीआईए स्टाफ पलवल की एक टीम बराये गश्त पड़ताल क्राइम दया बस्ती पलवल मौजूद थी। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कंजर मोहल्ला पलवल मे सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताए गए स्थान पर रेड करके एक व्यक्ति को सरेआम सट्टा खाईवाली करते गिरफ्तार किया है।
*आरोपी की पहचान*:-
पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान प्रशांत उर्फ भोला पुत्र लोकेश निवासी शिव विहार कॉलोनी पलवल के रूप में हुई है।
*आरोपी से बरामदगी* :-
जांच इकाई के द्वारा आरोपी से सट्टा पर्ची व कुल ₹4770 बरामद किए गए हैं।
आरोपी प्रशांत उपरोक्त के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग थाना शहर में पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।
No Comment.