नगर निगम चुनावों में मजबूती के साथ लड़ेगी जजपा: रिशीराज राणा
आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारियों को लेकर जजपा पदाधिकारियो की बैठक का आयोजन किया गया
ख़बर हक़
गुरुग्राम,
गुरुग्राम जिले में आगामी नगर निगम चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई हैं इसी कड़ी में जजपा हाईकमान के दिशा निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा द्वारा जजपा गुरुग्राम के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अहम बैठक का आयोजन राष्ट्रीय सचिव गंगाराम पूर्व विधायक पटौदी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर किया गया, जिसमे आगामी नगर निगम गुरुग्राम व नगर निगम मानेसर के चुनावो के बारे में चर्चा की गई तथा संभावित उम्मीदवारों के बारे में विचार विमर्श किया गया।
पूर्व विधायक गंगाराम ने कहा कि जजपा गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव में मजबूती के साथ अपने उम्मीदवार उतारने का काम करेगी।
जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम का मौजूदा कार्यकाल 2 नवंबर 2022 को समाप्त हो चुका हैं, प्रशासन द्वारा जनगणना के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं इसी के साथ वार्डबंदी के कार्य को भी अंतिम रूप दिया जायेगा, आगमी चुनावों के मध्यनजर रखते हुए जजपा गुरुग्राम ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया हैं।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम में अभी 35 वार्ड हैं, इस बार नगर निगम के दायरे को बढ़ाया गया हैं जिससे आगामी चुनावों में लगभग 40 वार्ड बनाए जाने की संभावना हैं, नगर निगम मानेसर में 20 वार्ड बनाएं जाने की संभावना हैं, जेजेपी गुरुग्राम द्वारा सभी वार्डों में संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया गया हैं जैसे ही वार्डबंदी का कार्य पूर्ण होगा सभी वार्डों से मजबूत उम्मीदवारों का पैनल तैयार करके पार्टी हाईकमान को भेज दिया जायेगा। नगर निगम गुरुग्राम व नगर निगम मानेसर के लिए मेयर प्रत्यशियों के पैनल भी तैयार कर लिए गए हैं, नगर निगम के चुनावों में पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश अनुसार ही आगामी रणनीति तैयार की जायेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड, प्रदेश सचिव अतर सिंह रुहिल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, इंद्र सिंह गोदारा, विनय गुप्ता, विद्या सागर, बिजेंदर रावत, शैलजा भाटिया, नीलम बालू, किरण कांडपाल, रितु प्रकाश, आशा जांगड़ा, रति, सुरेंदर गुलिया, रामनिवास फोजी, कृष्ण गाडौली, कल्याण सिंह सिंधू, कृष्ण रुहिल, नरेश यादव, नरेश दहिया, अख्तर अली, सतीश राघव, दीपक यादव, सुरेंदर जांगड़ा, तेजू राव, साहब सिंह सोलंकी, सरपंच दीपक डागर, कुलदीप शर्मा, याशीष यादव, प्रेम सिंह सहरावत, सन्नी कटारिया, प्रदीप दहिया, सतबीर गाडोली, अजय कटारिया, विनोद कटारिया, होशियार सिंह, विपिन गुर्जर, रविंदर कटारिया, गुरप्रीत सिंह, पवन धनकोट, जगत सिंह, सोनू सहरावत, अंकित, राहुल राघव, हवा सिंह, ईश्वर, विजय, विनोद कौशिक, जय भगवान कौशिक आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No Comment.