जिला में मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह, वाहनों को लगाए रिफलेक्टिव टेप: सचिव आरटीए
Younus Alvi
नूंह 11 जनवरी :
उपायुक्त एवं , जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार के निर्देशानुसार आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला परिवहन कार्यालय नूंह के अधिकारी द्वारा वाहनों में रिफलेक्टिव टेप लगाई गई।
सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरक करते हुये होने वाली दुर्घटनाओं के आकंडो को कम करने के प्रयास किये जा रहे है।
सचिव आईटीए जितेश मल्होत्रा ने बताया कि जिला में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में सार्वजनिक स्थलो व सभी टोल प्लाजाओ पर जाकर 257 वाहनो मे रिफलेक्टिव टेप लगाई गई। सभी वाहन चालको को सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरुक किया गया व उन्होंने बताया गया कि वाहनो मे आगे की तरफ सफेद व वाहन के पीछे की तरफ लाल रंग की रिफलेक्टिव टेप लगाई जानी आवश्यक है, ताकि रात्रि के समय होने वाली वाहन दुर्घटना में कमी लाई जा सके क्योकि धुन्ध व कोहरे मे सड़क दुर्घटनाये अधिक होती है।
फोटो कैप्शन: रिफलेक्टिव टेप लगाते हुए आरटीओ ऑफिस कर्मचारी व अधिकारी ।
No Comment.