*राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान नूंह में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले के अंतर्गत शिक्षुता मेले का किया गया आयोजन*
– *आईटीआई से पासआउट व पढ़ रहे लगभग 256 बच्चों का शिक्षुता मेले में हुआ पंजीकरण*
Khabar Haq
*नूंह, 11 जनवरी :
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले के अंतर्गत राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान नूंह में शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। नगराधीश सिद्वार्थ दहिया ने मुख्य अतिथि के रूप में मेले में शिरकत की।
नगराधीश सिद्वार्थ दहिया ने कहा कि अप्रेंटिस मेले के आयोजन के लिये वे प्रिंसीपल व स्टाफ को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला सभी बच्चों के लिये अपनी प्रतिभा को निखारने व आगे बढने के लिए प्लेटफार्म है। इस मेले में कंपनियों के साथ अप्रेंटिस के माध्यम से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आईटीआई के बच्चों को समय समय पर बड़े उद्योगों में उनके कार्यशैली तथा मशीनों द्वारा हो रहे प्रोडैक्शन की जानकारी दें ताकि आईटीआई के बच्चें वहां पर हो रहे कार्य से सीखे और उन्हें वहां के मशीनी काम के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो ताकि वे कंपनियों द्वारा लिये जा रहे साक्षात्कार में अच्छे से प्रदर्शन कर सके।
नगराधीश ने बताया कि आजकल सरकारी क्षेत्र के तुलना में निजी क्षेत्र में रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध है और सरकारी नौकरियों से ज्यादा बड़ी बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में बच्चे लाखों रुपये सैलरी कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बडे उद्योगपति ने छोटी इकाई से शुरूआत की है और उसके लिये भी पहले किसी फैक्टरी में काम करके अनुभव प्राप्त किया है और धीरे धीरे मेहनत और लग्न से बड़े उद्योगपति बने है।
आईटीआई के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि इस मेले में 256 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से 88 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया पता 58 उम्मीदवारों का चयन किया गया ।
इस अवसर पर रईस अहमद प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक मालब, प्रदीप राठी सहायक प्लेसमेंट अधिकारी तथा समाजसेवी इरशाद भी उपस्थित रहे।
No Comment.