डालसा नूंह व सामुदायिक रेडियो मेवात के द्वारा घरेलू हिंसा के बारे प्रशिक्षण दिया गया।
खबर हक़
नूंह 11 जनवरी :
जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण नूंह के कॉन्फ्रेंस हॉल मे डालसा के सभी पेनल अधिवक्ताओ के साथ सामुदायिक रेडियो मेवात FM -90.4 के द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। घरेलू हिंसा से जुड़े महिलाओं के लिए कानूनों पर विस्तार से बात हुई। इसमें डालसा के सीजेएम प्रतीक जैन भी शामिल हुए। सीजेएम ने सभी वकीलों को सम्बोधित करते हुए कहां की यहाँ पर महिलाओं मे साक्षरता दर कम होने के कारण महिलाओं को जागरूक करने की दिशा मे काम करने की जरूरत है। ताकि उनको अपने लिए बने कानूनों के बारे मे पूरी जानकारी मिल सके।
ओर कहा कि किसी भी महिलाओं को फ्री वकील की जरूरत है तो व डालसा में आकर ले सकती है। इस अहम जरूरत को ध्यान मे रखते हुए नुहं मे सामुदायिक रेडियो मेवात कार्यक्रम ‘हिंसा को नो’ के अंतर्गत सराहनीय काम कर रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला को सर्वोच्च न्यायालय (दिल्ली) की अधिवक्ता हर्षिता कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें रेडियो मेवात की प्रोग्राम मनेजर आस्था सिंह, मुफीद खान, सुनीता मिश्रा शामिल हुए।
फोटो कैप्शन : डालसा नूंह के सीजेएम व सामुदायिक रेडियो मेवात के द्वारा घरेलू हिंसा के बारे के बारे में नूंह बार के वकील पीएलवी को जानकारी देते हुए
No Comment.