हर अध्यापक को बनना होगा निपुण योद्धा ,तभी निपुण नूंह का सपना होगा संभव : रेणु सोगण एडीसी नूंह
*जिला नूंह की निपुण हरियाणा मिशन का विश्लेषण व DPIU (जिला परियोजना कार्यान्वयन इकाई) जनवरी माह मीटिंग सम्पन्न ।*
जिला एफएल एन संयोजिका कुसुम मलिक ने प्रस्तुत किया जिला स्कोर बोर्ड और अगले माह के नूंह को निपुण बनाने के टारगेट ।
Younus Alvi
Nuh/Mewat
निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला नूंह की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU (जिला परियोजना कार्यान्वयन इकाई) व BPIU (ब्लाक परियोजना कार्यान्वयन यूनिट) की जनवरी माह की मीटिंग जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई । जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर गठित डीपीआईयू व बीपीआईयू का जिला स्तर पर संबंधित सभी शिक्षा अधिकारीगणों खंड समन्वयकों के साथ एडीसी रेणु सोगन की अध्यक्षता में जिला एफएलएन संयोजक कुसुम मलिक द्वारा आयोजन करवाया गया । इस बैठक में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत दिसम्बर माह के एफएलएन कार्यक्रम के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमे स्किल पासबुक छात्रों की दक्षताओं के अनुसार भरा जाना, क्या कार्य पुस्तिका में दिए गए कार्य पत्रकों द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों को काम करवाया जा रहा है या नहीं,
विद्यार्थियों का साप्ताहिक आंकलन, कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच वातावरण, अध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के सभी टॉपिक पर चर्चा, बालगीत लेखन प्रतियोगिता, आंकलन – सावधिक और साप्ताहिक आंकलन निर्धारित शेड्यूल अनुसार सुनिश्चित किया जाना, एबीआरसी, बीआरपी द्वारा मेंटरिंग टारगेट को पूरा करना,
निपुण हरियाणा व निपुण नूंह के अधिकारिक Facebook, Twitter एवं YouTube से सभी अध्यापकों/ प्राध्यापकों/ विद्यालय मुखियाओं, विद्यार्थियों / अभिभावकों/ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व अन्य लोगों को भी जोड़ना, सम्पर्क S- Box का प्रयोग सुनिश्चित करना,
सभी अध्यापक अपने- अपने कक्षा-कक्षों में ज्यादा से ज्यादा टीचर लर्निंग मैटेरियल बनाना या रिडिंग कार्नर बनाना, शिक्षण के दौरान इन सभी का प्रयोग सुनिश्चित करना आदि रहा ।
एडीसी रेणु सोगण ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा की अगले महीने हमे जिला स्कोरबोर्ड में सुधार करना है जिसके लिए हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी और कार्यों का बहुत बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा । उन्होंने कहा की वो स्वयं भी प्रत्येक माह कम से कम 5 कक्षाओं का निरीक्षण करेंगी ताकि बुनियादी शिक्षा में सुधार किया जा सके । अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रति माह निपुण योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । जिला एफएल एन संयोजिका कुसुम मलिक ने सभी को समय पर सावधिक आकलन ,साप्ताहिक आकलन ,बालगीत प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करवाना और पहाड़े और गिनती को बच्चों के जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा की हमे सीआरसी और स्कूल स्तर पर भी अपनी निपुण की टीम को सशक्त बनाना है ताकि अंतिम छोर तक सूचनाएं सही तरीके से पहुंचे और निपुण मिशन को धरातल पर प्रभावशाली तरीके से लागू किया जा सके । डाइट प्राचार्य कल्पना रंगा ने कहा की हमे स्ट्रेटजी बनाकर जिले को उपर ले कर जाना है जिसके लिए सभिंको अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी से निभानी होगी ।खंड शिक्षाधिकारी नूह और नगीना अब्दुल मजीद और हयात खान ने आश्वाशन दिया की वो इसके लिए जी जान से पूरी कोशीश करेंगे । कुसुम मलिक,बसरुदीन नेशनल अवॉर्डी ,अब्दुल वारिस खंड नूह एफएल एन संयोजक ने टीम बना कर इस पर स्कूल समय के बाद समुदाय को जोड़ कर काम करने की योजना विस्तार से बताई । इस मौके पर सभी खंडो के एफएल एन संयोजक , पवन ,नरेश यादव , डाइट फैकल्टी प्रमोद उपस्थित रहे और एनजीओ पीरामल फाउंडेशन ,संपर्क फाउंडेशन , एम 3 एम,एसआरएफ ,ज्ञानशाला के प्रतिनिधियों ने पूरा सहयोग देने पर जोर दिया ।
No Comment.