नगीना-होडल पर टूटा पुल बन जानलेवा
-रात के समय ग्रामीण और पुलिसकर्मियों ने मिलकर रास्ता बनाया
फोटो नगीना होटल रोड पर गांव नीमका में टूटा पुल
मुहम्मद तसलीम अल्वी
पुन्हाना
पुनहाना उपमंडल के होडल – नगीना मार्ग पर नीमका गांव में सड़क पर टूटा पुल बना राहगीरों को खतरा बना हुवा है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
बुधवार को देर रात नीमका गांव में अचानक पुल का आधा हिस्सा टूट गया,सुबह का टूटा हुआ पुल शाम तक विभाग को भनक तक नहीं हुई। रात के समय गांव के समझदार युवको और पुलिस कर्मियों ने मिलकर टूटे हुए पुल पर दुर्घटना से बचाने के लिए वाहनों को पुल के दूसरे हिस्से से सही सलामत निकलवाया।
सुजाद खांन, सफवान खांन ग्रामीण ने बताया की नीमका गांव में काफी पुराने समय का पुल था,जो ओवरलोड वाहनों के चलते टूट गया। इससे एक हफ्ते पहले भी घीडा मोड पुन्हाना में एक ओर पुल टूटा था है, होडल नगीना मार्ग पर बने की पुल कई सालों से जर्जर हालत में हैं। इतना ही नहीं सड़क भी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सर्दी के मोसम में रात्रि धुंध में पुल से गुजरते वक्त कोई भी वाहन दुर्घटना का सिकार हो सकता है, किसी बडी दुर्घटना से बचा जा सके, इस खतरे को भांपते हुए गांव के युवाओं व पुलिस कर्मियों ने इनसानियत का फर्ज निभाते हुए कई घंटे की मसक्कत के बाद सड़क पर आधे हिस्से में पत्थर लगाकर रास्ता बदल कर वाहनों को निकाला गया।
पुलिस के जवान सुनिल व डिगंबर ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर रात में टूटे पुल से बचने के लिए सड़क पर ईंट पत्थर डालना शुरू कर दिया तथा बेरीकेट्स व रिफलेक्टर टेप लगाकर टूटे पुल को दुर्घटना मुक्त करके अपनी ड्यूटी निभाई।
No Comment.