Khabarhaq

राजस्थान के जिला सीकर से लाखो रुपए की कीमती पाइप चुराने वाले चार मेवात के युवक गिरफ़्तार

Advertisement

ख़बर हक़

पलवल, 14 जनवरी 2023

*एवीटी स्टॉफ हथीन ने राजस्थान के जिला सीकर से चोरी किए लाखों रुपए की कीमत के चोरीशुदा पाइपों को बरामद कर चार आरोपियों पर कसा शिकंजा*

*आरोपियों से गाडी कैंटर आईसर मे कुल 45 डी आई पाइप बरामद*

*एवीटी स्टॉफ हथीन प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा जारी अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किये हुए है* जिनकी पालना के तहत एवीटी टीम में कार्यरत हेड कांस्टेबल मुनफेद अपनी टीम के साथ रेस्ट हाउस हथीन पर गश्त के दौरान मौजूद थे। उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जो पाइप चोरी का काम करते हैं जो आज कैंटर आयसर नंबर HR-74A-6799 में चोरी की पाइप चोरी करके बेचने के लिए हथीन पलवल होते हुए दिल्ली जाएंगे । सूचना मिलते ही चुंगी मोड हथीन पर नाकाबंदी शुरू की गई। लगभग आधे घंटे बाद उपरोक्त कैंटर आता दिखाई दिया जिसको काबू कर उसमें बैठे 4आदमियों को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर पाया गया कि कैंटर में 45डी आई पाईप मार्का रश्मि (कंपनी )भरे हुए थे। पाईपों का बिल व कागजात मांगे गए तो आरोपी किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखा पाए। आरोपियों की पहचान अकबर पुत्र सहीद निवासी सालाहेड़ी थाना नूह, शरीफ पुत्र आमीन निवासी तैड फ़िरोज़पुर थाना पिंनगवा जिला नूह और आसिफ पुत्र यूनुस और जकरिया पुत्र सहीद निवासी सालाहेड़ी थाना नूह के रूप में हुई है। गहन पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह पाइप हमने जिला सीकर राजस्थान से दिनांक 12-13 की रात्रि को चोरी किये है जिस संबंध में मुकदमा नंबर 21 दिनांक 13 जनवरी 2023 U/S 379 आईपीसी थाना पाटन जिला सीकर राजस्थान में दर्ज है। मामले में बरामद पाइपों को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना हथीन मुकदमा दर्ज किया गया। जो आज चारों आरोपियों को नियमानुसार पेश अदालत किया जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website