नूंह थाना सदर इलाके के गांव गांव टाई बंसी रोड पर पुलिस को एक मानव कंकाल मिला है।
– मानव कंकाल की पहचान के लिए सभी जिला SHO’S, को संपर्क कर सकते हैं
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 13.01.23 को समय करीब 5 पी0एम0 पर जिला नूहँ पुलिस को अस्फाक पुत्र आस मौ0 निवासी टाई थाना सदर नूहँ ने सुचना दी कि गांव टाई बंसी रोड पर वकील नसीर भट्टा सुडाका मे एक लावारिस कंकाल की बाडी पडी हुई है।
जिस सुचना पर थाना सदर नूहँ पुलिस उ0नि0 सतनाराण कार्यवाही के लिए मौका पर पहुचा। मौका पर एक मानव कंकाल लगभग 7-8 महीने पुराना कंकाल जिसके शरीर पर सफेद रंग की टी-शर्ट वा सलेटी नुमा पैन्ट व पैरो की हवाई चप्पल 6 नम्बर मिली। पैन्ट की पिछे की जेब पर सुभाष टैलर माण्डीखेडा का स्टीकर लगा हुआ है।
जिसकी पहचान हेतु गुमशुदगी/अपहरण बारे उ0नि0 सतनाराण थाना सदर नूहँ पुलिस ने सभी जिला SHO’S को सुचित किया गया। जिसकी सुचना मिलने पर प्रबन्धक अफसर थाना सदर नूह के मौबाईल न0 8930900203, अनुसंधानकर्ता उ0नि0 सतनारायण के मौबाईल नम्बर 9416882957 पर सम्पर्क कर सकते है।
No Comment.