सडक हादसो को रोकने के लिए चलाया जा रहा है “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह” अभियान
इस अभियान के तहत रांग साईड व लैन बदलकर चलने वाले वाहनो के काटे जायेगे चालान
पुलिस प्रवक्ता नूंह, ने जानकारी देते हुए बतलाया कि माननीय गृह मन्त्री श्री अनिल विज, श्री पी0के0 अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक हरियाणा, पंचकुला व श्री एम.रवि किरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण रैंज, रेवाडी, के मार्ग-दर्शन से श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूहँ द्वारा जिला नूहँ मे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और आमजन की जान माल की सुरक्षा के लिए देश भर में 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके आमजनों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूहँ ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक, तरुण दहिया KMP थाना धुलावट व यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर द्वारा “राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह” के तहत आमजन को सडक सुरक्षा हेतु बार-2 विशेष अभियान चलाकर जागरुक किया जा रहा है। जो “राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह” के तहत मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटने की प्रक्रिया लगातार जारी है। जिसमे रांग साईड व लैन बदलकर चलने वाले वाहनो के काटे जा रहे है।
पुलिस प्रवक्ता नूहं ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 15.01.2023 को जिला नूहँ पुलिस द्वारा रांग साईड से चलने वाले वाहनो के कुल 16 चालान व लैन बदलकर चलने वाले वाहनो के कुल 113 चालान काटे गये है। जो यह “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह” अभियान लगातार जारी रहेगा।
No Comment.