आईटीएमएस स्कीम से होने वाले चालान पोस्टल से सीधा घर पहुंच रहे हैं
आईटीएमएस और ई-चालान से हजारों वाहनों के हुए चालान
-करोड़ों रूपये का राजस्व का फायदा
–
फोटो– आईटीएमएस द्वारा एक वाहन का चालान करते पुलिस अधिकारी
फोटो- वरुण सिंगला पुलिस कप्तान नूंह
यूनुस अलवी
नूंह/हरियाणा
पुलिस विभाग द्वारा नूंह जिला में बुद्धिमान यातायात प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमएस) और ऑनलाइन चालान सिस्टम (ई-चालान) पद्धति से मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने पर हजारों वाहनों के चालान प्रतिदिन किए जा रहे है। जिससे विभाग को करोड़ों रूपये का राजस्व का फायदा हो रहा है। आईटीएमएस स्कीम से होने वाले चालान पोस्टल से सीधा घर पहुंच रहे हैं। पहली से 16 जनवरी तक नूंह जिला में बुद्धिमान यातायात प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमएस) पद्धति से 1404 चालान किये जा चुके है। जबकि ऑनलाइन चालान सिस्टम (ई-चालान) पद्धति से प्रतिदिन 500 से 700 वाहनों चालान किए जा रहे है। आईटीएमएस पद्दति द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नंबर, रांग साईट, रोंग पार्किंग के मेवात यातायात पुलिस द्वारा किये जा रहे है। अभी तक लोगों को यह भी पता नहीं चल रहा है कि उनके वाहन का चालान भी हो चुका है। इसका पता तब चलेगा जब डाक के जरिये चालान उनके घर पर पहुंचेगा। अभी तो लोग यही समझ रहे हैं कि पुलिस वाले उनके पास आते हैं और हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की पूछते हैं और फोटो लेकर चले जाते है। लेकिन लोग इसका समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके वाहन का चालान भी हो चुका है।
मेवात इलाके के प्रमुख लोगों का कहना है कि पुलिस विभाग की बुद्धिमान यातायात प्रबंधन प्रणाली तो अच्छी है लेकिन इसे लागू करने से पहले सरकार और प्रषासन को गांव-गांव में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कैंप लगाकर और अखबार और मीडिया में इसके विज्ञापन देकर लोगों तक इसके बारे में बताना चाहिए था। अभी तक लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके वाहन का चालान भी हो चुका है। उनका कहना है कि मेवात इलाके के लोग कृषि से जुडे है। इसलिए वे मोटरसाईकल पर जल्द बाजी में जाते वक्त हेलमेट आदि भूल जाते हैं।
क्या कहते हैं एसपी
मेवात पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन करने वालों की अब खेर नहीं होगी। आम हो या खास, छोटा हो या बड़ा किसी का भी ख्याल नहीं बरता जायेगा। जो भी उलंघन करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होने बताया कि बुद्धिमान यातायात प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमएस) पद्धति से पहली से 16 जनवरी तक 1404 चालान किये गये हैं सभी के चालान डाक द्वारा उनके घरों पर भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा ओवरलोड या अन्य चालान ऑनलाइन चालान सिस्टम (ई-चालान) पद्धति से भी किये जा रहे है। जिनकी संख्या प्रतिदिन 500 से 700 वाहनों की है। एसपी ने बताया कि आईटीएमएस योजना को शुरू करने से पहले लोगों को जागरूक किया गया था और अभी किया जा रहा है।
No Comment.