बच्चो ने शिविर के आखरी दिन स्कूल व आईटीआई में गंदी साफ कर किया समापन
फोटो शिविर के संपन्न के दौरान बच्चो को शिक्षक ज्ञान देते हुए
ख़बर हक़
पिंनगवां
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंनगवा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) के शिविर का समापन बुधवार को हो गया। आखरी दिन शिविर के स्वयंसेवक द्वारा स्कूल की साफ सफाई और आईटीआई में गंदी साफ करके किया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद इज़राइल ने बताया की शिविर के दौरान बच्चो ने बहुत कुछ सीखा है। शिविर समाप्ति के आखरी दिन स्वयंसेवकों ने आइटी पिनागवा के प्रांगण की साफ-सफाई कर पेड़ों को पानी दिया। पूरे कैंपस से पॉलीथीन और गंदगी को साफ किया। बाद छात्रों ने स्कूल के भवन के पीछे वाले हिस्सों को साफ किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर गिर्राज प्रसाद प्रधानाचार्य गर्ल्स स्कूल पिनगवां
को आमंत्रित किया गया। उन्होंने छात्रों को विशेष कार्यों से जुड़ाव की सलाह दी। उन्होंने छात्रों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की, उन्हें परोपकार, सेवा कार्य, व वृक्षारोपण आदि जैसे कार्यों के लिए बढ़ावा दिया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सीमा वर्मा, दिनेश मंगला, राजीव मंगला, अनिल कुमार, रामकिशन, यशपाल व सुनील सहित अन्य अध्यापक उपस्थित
Author: Khabarhaq
Post Views: 355
No Comment.